Delhi Chunav 2025: भाजपा ने मुस्तफाबाद से मोहन सिंह बिष्ट पर लगाया दांव; अबतक 59 प्रत्याशियों का हुआ ऐलान

Delhi Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रविवार को तीसरी लिस्ट जारी की। लिस्ट के मुताबिक, भाजपा ने मुस्तफाबाद से मोहन सिंह बिष्ट को उम्मीदवार बनाया है। इससे पहले भाजपा ने शनिवार को 29 उम्मीदवारों वाली लिस्ट जारी की थी और अब रविवार को महज एक उम्मीदवार का ऐलान किया है।

BJP

भाजपा

Delhi Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रविवार को तीसरी लिस्ट जारी की। लिस्ट के मुताबिक, भाजपा ने मुस्तफाबाद से मोहन सिंह बिष्ट को उम्मीदवार बनाया है। इससे पहले भाजपा ने शनिवार को 29 उम्मीदवारों वाली लिस्ट जारी की थी और अब रविवार को महज एक उम्मीदवार का ऐलान किया है।

बिष्ट ने जताई थी नाराजगी

बिष्ट ने पार्टी की ओर से कपिल मिश्रा को करावल नगर से उम्मीदवार बनाए जाने के फैसले का खुलेआम विरोध किया था। वह वर्तमान दिल्ली विधानसभा में इसी सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। निवर्तमान विधानसभा में भाजपा के सबसे वरिष्ठ विधायक बिष्ट करावल नगर से पांच बार निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने अपने गढ़ से टिकट न दिए जाने पर खुले तौर पर नाराजगी व्यक्त की थी। पार्टी के एक नेता ने दावा किया कि भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा के साथ बैठक के बाद वह शांत हो गए हैं।

इससे पहले दिन में बिष्ट ने समाचार एजेंसी भाषा से बातचीत में कहा कि उनकी जगह कपिल मिश्रा को उम्मीदवार बनाने का पार्टी का फैसला 'गलत' है और इसके परिणाम पांच फरवरी को मतदान के बाद नजर आएंगे। बिष्ट ने दावा किया था, ''आपने मोहन सिंह बिष्ट को नहीं, बल्कि ‘समाज’ (उत्तराखंडी समुदाय) को चुनौती दी है। इस फैसले के कारण भाजपा कम से कम 8-10 सीटें खो देगी, जिसमें करावल नगर, बुराड़ी, मुस्तफाबाद और गोकलपुरी शामिल हैं।''

अबतक कितने उम्मीदवारों की हुई घोषणा ?

भाजपा की ओर से जारी नई लिस्ट के साथ ही पार्टी ने अब तक 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 59 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा और मतगणना आठ फरवरी को होगी।

यह भी पढ़ें: कपिल मिश्रा को करावल नगर से टिकट, BJP ने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट की जारी

इससे पहले जारी की गई लिस्ट में कपिल मिश्रा सहित 29 लोगों के नाम शामिल थे। भाजपा ने आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कपिल मिश्रा को करावल नगर से टिकट दिया है। साथ ही पार्टी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदनलाल खुराना के बेटे हरीश खुराना पर दांव लगाया है। भाजपा ने हरीश खुराना को मोती नगर विधानसभा से चुनावी मैदान में उतारा है।

इस सीट पर फंसा पेंच

वहीं, भाजपा सूत्रों के मुताबिक, पूर्व केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी को ग्रेटर कैलाश सीट से मैदान में उतारने पर विचार किया जा रहा है, लेकिन वह दिल्ली छावनी सीट से चुनाव लड़ने की इच्छुक बताई जा रही हैं।

देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि दिल्ली में कुल एक करोड़ 55 लाख मतदाता हैं। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 83.49 लाख, महिला मतदाता 71.74 लाख और युवा मतदाता 25.89 लाख हैं। उधर, पहली बार वोट देने जा रहे मतदाताओं की कुल संख्या 2.08 लाख है। इसके अलावा, दिल्ली में 13 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। 100 साल से ऊपर के मतदाताओं की संख्या 830 है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
दिल्ली में 19 केंद्रों पर होगी मतणगना स्पेशल CP बोले-स्वतंत्र निष्पक्ष तरीके से होगी काउंटिंग CAPF की 38 कंपनियां होंगी तैनात

दिल्ली में 19 केंद्रों पर होगी मतणगना, स्पेशल CP बोले-स्वतंत्र, निष्पक्ष तरीके से होगी काउंटिंग, CAPF की 38 कंपनियां होंगी तैनात

Delhi Vidhan Sabha Chunav Results 2025 resultsecigovin LIVE Updates कल आएगा दिल्ली विधानसभा चुनाव का परिणाम जानिए कब शुरू होगी मतगणना कहां मिलेगी सबसे सटीक जानकारी

Delhi Vidhan Sabha Chunav Results 2025, results.eci.gov.in LIVE Updates: कल आएगा दिल्ली विधानसभा चुनाव का परिणाम, जानिए कब शुरू होगी मतगणना, कहां मिलेगी सबसे सटीक जानकारी

ECI Delhi Election Result 2025 Live Streaming दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 का लाइव टेलीकास्ट ऑनलाइन स्ट्रीमिंग भारत निर्वाचन आयोगresultsecigovin कब और कहां देखें

ECI Delhi Election Result 2025 Live Streaming: दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 का लाइव टेलीकास्ट, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग भारत निर्वाचन आयोग(results.eci.gov.in) कब और कहां देखें

दिल्ली चुनाव के रिजल्ट से पहले ही AAP हुई एक्टिव हॉर्स ट्रेडिंग के दावों के बाद सभी 70 कैंडिडेट्स की बुलाई मीटिंग

दिल्ली चुनाव के रिजल्ट से पहले ही AAP हुई एक्टिव, हॉर्स ट्रेडिंग के दावों के बाद सभी 70 कैंडिडेट्स की बुलाई मीटिंग

AAP के 16 विधायकों को आया फोन पार्टी छोड़ने पर मंत्रीपद के साथ-साथ करोड़ों का ऑफर- केजरीवाल का सनसनीखेज दावा

AAP के 16 विधायकों को आया फोन, पार्टी छोड़ने पर मंत्रीपद के साथ-साथ करोड़ों का ऑफर- केजरीवाल का सनसनीखेज दावा

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited