Delhi Elections: 'शीशमहल आपदा फैलाने वालों का अड्डा'... BJP ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए किया ये सॉन्ग किया लॉन्च
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भ्रष्टाचार के मुद्दे पर ‘आप’ प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए शनिवार को ‘शीशमहल’ पर एक गीत व पोस्टर जारी किया। सचदेवा ने कहा कि ‘जो व्यक्ति बदलाव और दिल्ली की सूरत बदलने का वादा करके सत्ता में आया, उसने अपना चरित्र व व्यवहार बदल दिया।
जब दिल्ली की जनता कोरोना काल में परेशान थी, तब AAP-दा-ए-आजम मजे से अपना शीशमहल बनवा रहे थे- भाजपा
Delhi Assembly Election 2025: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भ्रष्टाचार के मुद्दे पर ‘आप’ प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए शनिवार को ‘शीशमहल’ पर एक गीत व पोस्टर जारी किया। भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के संवाददाता सम्मेलन के दौरान ‘शीशमहल आपदा फैलाने वालों का अड्डा’ गीत और ‘आपदा-ए-आजम’ शीर्षक वाला पोस्टर जारी किया गया।
गीत केजरीवाल के भ्रष्टाचार से तैयार शीशमहल की कहानी बयां करता है- सचदेवा
सचदेवा ने कहा कि ‘जो व्यक्ति बदलाव और दिल्ली की सूरत बदलने का वादा करके सत्ता में आया, उसने अपना चरित्र व व्यवहार बदल दिया। दिल्ली के लोग विकास की उम्मीद कर रहे हैं, जबकि केजरीवाल सवाल पूछने पर उन्हें गाली दे रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि यह गीत केजरीवाल के भ्रष्टाचार और करदाताओं के पैसे से तैयार शीशमहल की कहानी बयां करता है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री रहते हुए केजरीवाल के आवास रहे 6, फ्लैग स्टाफ रोड बंगले को भाजपा शीशमहल कहती है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवास और विमान से जुड़े खर्च का हवाला देते हुए भाजपा पर पलटवार किया है। विधानसभा चुनाव से पहले मोदी ने हाल ही में रोहिणी में परिवर्तन रैल में शीशमहल को लेकर केजरीवाल पर निशाना साधा था और आप को दिल्ली के लिए आपदा करार दिया था। उन्होंने आप को हटाकर भाजपा को सत्ता में लाने का आह्वान किया था। आपदा-ए-आजम में शाही मुगल पोशाक में केजरीवाल की फोटोशॉप की गई तस्वीर है। सचदेवा ने आरोप लगाया कि लोग मुगलों के शासन के दौरान उनके महलों को देखने जाते थे। दिल्ली के आपदा-ए-आजम (केजरीवाल) द्वारा बनाया गया शीशमहल शहर पर एक धब्बा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: भाजपा, कांग्रेस के बाद अब आप ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची; इन 40 नेताओं को मिली जगह
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली के दंगल में कुल कितने उम्मीदवार आजमा रहे अपनी किस्मत? एक क्लिक में जानें सबकुछ
हरियाणा का बदला दिल्ली में ले रही कांग्रेस? क्यों नहीं हुआ AAP और CONG के बीच गठबंधन, माकन ने दिया बता
केजरीवाल पर हमला हुआ या उनकी गाड़ी ने टक्कर मारी? आमने-सामने AAP और BJP, देखिए वीडियो
'अब तक किराएदारों का क्यों नहीं मिला मुफ्त बिजली-पानी'; केजरीवाल पर संदीप दीक्षित का पलटवार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited