इन लोगों ने की भोले कार्यकर्ताओं के सपनों की हत्या, सिसोदिया की हार पर रो पड़ी मेरी पत्नी...कुमार विश्वास ने केजरीवाल को खूब सुनाया

कुमार विश्वास ने कहा कि जिसने AAP पार्टी के कार्यकर्ताओं के सपनों को कुचल दिया, दिल्ली अब उससे मुक्त हो गई है। आज, न्याय मिल गया है।

Kumar vishwas

कुमार विश्वास

Delhi Election Results 2025 Kumar Vishwas: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की करारी हार पर पूर्व AAP नेता और कवि कुमार विश्वास ने करारा तंज कसा है। कुमार विश्वास ने कहा कि ये एक अहंकारी नेता की हार है। विश्वास ने कहा, मुझे उस आदमी से कोई सहानुभूति नहीं है जिसने AAP पार्टी के कार्यकर्ताओं के सपनों को कुचल दिया। दिल्ली अब उससे मुक्त हो गई है। उसने उन सपनों को अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं के लिए इस्तेमाल किया। आज, न्याय मिल गया है।

मेरी पत्नी रो पड़ी...विश्वास ने कहा, जब मनीष हार गए तो राजनीति से हमेशा दूर रहने वाली मेरी पत्नी रो पड़ी। क्योंकि उन्हीं से मनीष ने कहा था कि अभी तो है ताकत। उसने कहा था कि भैया ताकत सदा तो नहीं रहती। आशा करता हूं कि ये अहंकार अगले लोग नहीं करेंगे।

राजनीति को बदलने के सपने की हत्याजो अन्ना आंदोलन से आए, जिनके भारत की राजनीति को बदलने के सपने की हत्या एक निर्लज्ज, नीच, मित्रहंता, आत्ममुग्थ और चरित्रहीन व्यक्ति ने की, उसके प्रति तो क्या संवेदना, दिल्ली के लोगों को उससे मुक्ति मिली। सत्ता के लोभ में जो लोग आम आदमी पार्टी में बच गए थे, अब वो सब भी वापस लौटेंगे। पतन यहां से शुरू हुआ है। मैं जीत के लिए भाजपा को बधाई देता हूं और मुझे उम्मीद है कि पार्टी दिल्ली के लोगों के लिए काम करेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited