बीजेपी का आलाकमान दिल्ली के CM चेहरे पर कर रहा विचार, ये नेता रेस में सबसे आगे

Delhi Election Result 2025: बीजेपी का आलाकमान मुख्यमंत्री के चेहरे पर विचार कर रहा है। जानकारी के अनुसार, जल्द विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी। सूत्रों के अनुसार, जो नाम रेस में आगे चल रहे हैं उनमें पहला नाम प्रवेश वर्मा का है, क्योंकि उन्होंने अरविंद केजरीवाल को मात दी है।

BJP

दिल्ली के CM चेहरे पर बीजेपी कर रही विचार

Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधान सभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद बीजेपी का आलाकमान मुख्यमंत्री के चेहरे पर विचार कर रहा है। जानकारी के अनुसार, जल्द विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी। सूत्रों के अनुसार, जो नाम रेस में आगे चल रहे हैं उनमें पहला नाम प्रवेश वर्मा का है, क्योंकि उन्होंने अरविंद केजरीवाल को मात दी है। वहीं अगर बीजेपी सिख चेहरे को प्रमोट करती है तो मनजिंदर सिंह सिरसा का नाम आगे आ सकता है। जानकारी के अनुसार, पूर्वांचल को साधने के लिए कपिल मिश्रा को मंत्री बनाया जा सकता है। बीजेपी एक महिला नेता को भी दिल्ली सरकार का हिस्सा बनाने की सोच रहा है ऐसे में रेखा गुप्ता की लॉटरी लग सकती है। वहीं वीरेन्द्र सचदेवा का नाम भी मुख्यमंत्री की रेस में है। जानकारी के अनुसार, आज भी बीजेपी की बैठकों का दौर जारी रहेगा।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली बंपर जीत

इस बीच, अभिनेत्री और लोकसभा क्षेत्र मंडी की सांसद कंगना रनौत ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली बंपर जीत पर खुशी जताई है। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर शेयर कर बधाई दी है। इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर को शेयर करते हुए कंगना ने कैप्शन में लिखा कि बधाई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कंगना रनौत से पहले अनुपम खेर, विवेक रंजन अग्निहोत्री ने भी प्रतिक्रिया दी थी। खेर और अग्निहोत्री ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की हार पर प्रतिक्रिया देते हुए उन पर कटाक्ष भी किया। एक्स हैंडल पर केजरीवाल की एक तस्वीर शेयर करते हुए अनुपम खेर ने केजरीवाल की हार का कनेक्शन कश्मीर पंडितों से जोड़ा और उनकी हार की वजह आह से उपजे श्राप को बताया। केजरीवाल की हार पर अभिनेता अनुपम खेर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब किसी की पीड़ा का मजाक उड़ाया जाता है, तो उसकी आह एक श्राप का रूप धर लेती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

रविकांत राय author

सत्ता के गलियारों से आम जनमानस से जुड़ी हर ख़बर पर पैनी नज़र, । राजनीति के हर दांव पेंच से वाकिफ, 13 सालों में दो लोकसभा चुनाव और कई राज्यों के विधान ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited