ये मोदी लहर है- दिल्ली के एग्जिट पोल से गदगद दिखे रमेश बिधूड़ी, प्रवेश वर्मा से लेकर मनोज तिवारी ने किया जीत का दावा

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान हुआ। मतदान के बाद कई एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी किया है, जिसमें ज्यादातर में बीजेपी सरकार बनाती दिख रही है। एग्जिट का अनुमान अगर साबित हुआ तो आप सत्ता से बाहर हो सकती है।

delhi exit poll.

एग्जिट पोल में दिल्ली में बीजेपी सरकार

दिल्ली विधानसभा चुनाव का एग्जिट पोल आ चुका है। अनुमानों मे ंबीजेपी ज्यादातर एग्जिट पोल में सरकार बनाती दिख रही है। बीजेपी को अनुमानों में दिल्ली में बहुमत मिलता दिख रहा है। एग्जिट पोल के नतीजों से बीजेपी के नेता भी उत्साहित दिख रहे हैं और इसे पीएम मोदी की जीत बता रहा है। बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी से लेकर प्रवेश वर्मा तक ने फाइनल रिजल्ट में भी बीजेपी की जीत का दावा किया।

ये भी पढ़ें- Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 Poll of Polls: क्या कहता है दिल्ली का पोल ऑफ पोल्स, किसे मिल रही है राजधानी की गद्दी

एग्जिट पोल पर क्या बोले रमेश बिधूड़ी

एग्जिट पोल पर कालकाजी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने कहा कि यह मोदी लहर है। दिल्ली की जनता विकास चाहती है, जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के बाकी हिस्सों में विकास हुआ है। हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और हमारे नेताओं के मार्गदर्शन और रणनीति ने फल दिया है। मैं इन एग्जिट पोल पर विश्वास नहीं करता, हमारी सीटों की संख्या और बढ़ेगी। भाजपा 50 सीटों का आंकड़ा पार करेगी।

एग्जिट पोल में किसकी जीत

  • मैट्रिज’ के सर्वेक्षण के अनुसार, भाजपा 39 से 35 सीट जीतकर सरकार बना सकती है। इस एजेंसी ने आप को 32 से 37 तथा कांग्रेस को शून्य से दो सीट मिलने का अनुमान जताया है।
  • ‘पी-मार्क’ के एग्जिट पोल में संभावना जताई गई है कि भाजपा 39-49 सीट जीतकर पूर्ण बहुत की सरकार बना सकती है। इस सर्वेक्षण में आप को 21 से 31 और कांग्रेस को 0-1 सीट मिलने की संभावना जताई गई है।
  • ‘पीपुल्स इनसाइट’ के सर्वेक्षण में कहा गया है कि भाजपा को 40-44 सीट मिल सकती हैं। उसका अनुमान है कि आप को 25-29 तथा कांग्रेस को 0-2 सीट मिल सकती हैं।
  • ‘पीपुल्स प्लस’ के एग्जिट पोल में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है। इसके अनुसार, भाजपा को 51-60 सीट मिल सकती हैं तो आप को सिर्फ 10-19 सीट से ही संतोष करना पड़ सकता है। इस सर्वेक्षण में कहा गया है कि कांग्रेस का लगातार तीसरे विधानसभा चुनाव में खाता खुलने की संभावना नहीं है।
  • ‘पोल डायरी’ के सर्वेक्षण का अनुमान है कि भाजपा को 42-50 सीट मिल सकती हैं तथा आप 18-25 सीट के साथ सत्ता से बाहर हो सकती है।सर्वेक्षण में कांग्रेस को 0-2 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है।

एग्जिट पोल पर क्या बोले प्रवेश वर्मा

नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा कि यह तय है कि 8 फरवरी को कमल खिलेगा। हम दिल्ली में सुशासन, स्वच्छ यमुना और रोजगार देंगे। अरविंद केजरीवाल को पूरा भरोसा है कि वह हार रहे हैं।

एग्जिट पोल पर मनोज तिवारी ने क्या कहा

एग्जिट पोल पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा- "मैंने अभी जो एग्जिट पोल देखे हैं, मुझे लगता है कि हमारे परिणाम, एग्जिट पोल से बेहतर होने जा रहे हैं...लोगों के बीच जो प्रतिक्रिया हमने देखी, भाजपा सत्ता में आ रही है (दिल्ली में)...यह भाजपा की घर वापसी है...मैं दिल्ली के लोगों को धन्यवाद देता हूं..."

'झाड़ू के तिनके बिखर गए'

एग्जिट पोल पर मालवीय नगर विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार सतीश उपाध्याय कहते हैं, "... 'झाड़ू के तिनके बिखर गए हैं और कमल खिल रहा है'... बीजेपी स्पष्ट बहुमत के साथ वापस आ रही है... अगर आप AAP के इतिहास पर नजर डालें तो उनकी कार्यप्रणाली आरोप-प्रत्यारोप और झूठ बोलने की है..."

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited