इलेक्शन

Bankipur Assembly Election 2025: बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र, जहां दशकों से नहीं बदला राजनीति का परिणाम; इस बार कैसा है समीकरण?

Bankipur Assembly Constituency (बांकीपुर विधानसभा सीट): बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र पटना के केंद्र में स्थित एक ऐतिहासिक और राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण सीट है। यहां भाजपा का लगातार वर्चस्व रहा है। क्षेत्र में कायस्थ, वैश्य और ब्राह्मण समुदाय भाजपा के परंपरागत समर्थक हैं। हालांकि, मतदान प्रतिशत में गिरावट चिंता का विषय है। 2025 में 3.96 लाख मतदाता हैं, लेकिन 60% से अधिक मतदान से दूर रहते हैं। आइए जानते हैं क्या है बांकीपुर सीट का हाल।

Bankipur Assembly Constituency.

बांकीपुर सीट पर क्या है चुनावी हाल

Bankipur Assembly Constituency (बांकीपुर विधानसभा सीट): पटना शहर के दिल में बसे बांकीपुर की पहचान सिर्फ आधुनिक चुनावी आंकड़ों से नहीं, बल्कि पुरानी विरासत और ऐतिहासिक धरोहरों से भी जुड़ी हुई है। पटना कलेक्टरेट, सिविल कोर्ट, 1891 में स्थापित खुदाबख्श ओरिएंटल पब्लिक लाइब्रेरी और दरभंगा हाउस जैसे संस्थान यह बताते हैं कि कभी यही इलाका पटना की प्रशासनिक व सांस्कृतिक गतिविधियों का सबसे बड़ा केंद्र था। आज भी यहां पटना विश्वविद्यालय के कई स्नातकोत्तर विभाग स्थित हैं, जो इसकी बौद्धिक विरासत को आगे बढ़ाते हैं।

भाजपा की मजबूत सीट

2008 के परिसीमन के बाद जब ‘पटना वेस्ट’ का नाम बदलकर बांकीपुर रखा गया, तभी से इस सीट ने एकतरफा चुनावी नतीजे देखे हैं। पिछले आठ विधानसभा चुनावों में यहां भाजपा का वर्चस्व कायम है, जिनमें से तीन चुनाव बांकीपुर नाम से हुए। राजनीतिक घटनाओं में बड़े उतार-चढ़ाव भले ही न दिखाई दें, लेकिन यहां सियासत का एक पैटर्न साफ दिखता है लगातार बड़े अंतर से भाजपा की जीत और वोटर टर्नआउट में कमी।

पिता से बेटे तक जा पहुंची राजनीतिक विरासत

90 के दशक में नबीन किशोर प्रसाद सिन्हा ने पटना वेस्ट में अपना सियासी प्रभाव स्थापित किया और 1995 से लगातार चार बार चुनाव जीता। उनके निधन के बाद, 2006 के उपचुनाव में उनके बेटे नितिन नबीन ने पहली बार सदन में प्रवेश किया और यहीं से इस सीट पर भाजपा की जड़ें मजबूत होती गईं। नितिन नबीन ने बांकीपुर नाम बनने के बाद भी उसी स्थिरता से जीत का सिलसिला जारी रखा। 2010, 2015 और 2020 में लगातार तीन बार जीत दर्ज करते हुए वे इस सीट के सबसे प्रभावशाली चेहरों में शामिल हुए।

कायस्थ वोट से होता निर्णय

बांकीपुर का चुनावी गणित समझने के लिए यहां के कायस्थ समुदाय के प्रभाव को समझना जरूरी है। अनुमानित 15% जनसंख्या के साथ यह समुदाय निर्णायक माना जाता है। वैश्य व ब्राह्मण वोट भी भाजपा के परंपरागत समर्थन में जुड़ जाते हैं, जिससे विपक्ष के लिए समीकरण बनाना मुश्किल हो जाता है। यही प्रभाव पटना साहिब लोकसभा में भी दिखा, जब शत्रुघ्न सिन्हा (भाजपा में रहते हुए) 2009 और 2014 में जीते और बाद में कांग्रेस में जाने पर भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने 2019 और 2024 में बढ़त बनाई। दोनों ही अवसरों पर कायस्थ वोट निर्णायक फैक्टर रहे।

बड़ी जीतों के बीच घटता मतदान

2020 के विधानसभा चुनाव में नितिन नबीन ने 39,036 वोटों की बढ़त से कांग्रेस उम्मीदवार लव सिन्हा को हराया। नतीजे स्पष्ट रहे, लेकिन वोटिंग प्रतिशत लगातार घटते जाना चिंता का संकेत है। 2015 में 40.25% मतदान, 2019 लोकसभा में 38.88% और 2020 विधानसभा में यह सिर्फ 35.92% रह गया। यह स्थिति बताती है कि बड़े शहरों में 'परिणाम तय' मानकर लोग मतदान में हिस्सा नहीं ले रहे हैं और सबसे बड़ी लोकतांत्रिक चुनौती यही बन रही है।

बांकीपुर में कब होंगे चुनाव (Bankipur Election Date)

नोटिफिकेशन की तारीख10 अक्टूबर 2025
नामांकन की आखिरी तारीख17 अक्टूबर 2025
नामांकन जांच की आखिरी तारीख18 अक्टूबर 2025
नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख20 अक्टूबर 2025
मतदान6 नवंबर 2025
चुनाव नतीजे14 नवंबर 2025

बांकीपुर में कैसा है माहौल

2020 में बांकीपुर में 3.31 लाख पंजीकृत मतदाता थे, जो 2024 तक बढ़कर 3.96 लाख हो गए। बावजूद इसके, 60% से ज्यादा मतदाता मतदान करने नहीं पहुंचते। बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से इस बार कुल 9 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। प्रमुख दावेदारों में बीजेपी से नितिन नबीन के अलावा जन सुराज पार्टी की वंदना कुमारी और राजद की रेखा कुमारी शामिल हैं। इसके अलावा AIMIM के रशीद खलील और कुछ निर्दलीय प्रत्याशी भी मुकाबले को दिलचस्प बना रहे हैं। यह सीट नतीजों से ज्यादा, राजनीतिक मनोविज्ञान को परिभाषित करती है, जहां इतिहास, परंपरा और जातिगत समीकरण मिलकर एक ऐसा चुनावी भूगोल बनाते हैं, जिसे बदलना आसान नहीं है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

लेटेस्ट न्यूज

 Nishant Tiwari
Nishant Tiwari Author

निशांत तिवारी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में सिटी डेस्क से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में शुरुआती पड़ाव पर हैं, लेकिन समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण ... और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Elections Newsletter!
संबंधित खबरें

Exclusive: चुनाव बाद क्या नीतीश मारेंगे पलटी? जानिए क्या बोले केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, CM पोस्ट पर भी किया ये दावा

Exclusive: चुनाव बाद क्या नीतीश मारेंगे पलटी? जानिए क्या बोले केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, CM पोस्ट पर भी किया ये दावा

'चुनाव से पहले हरियाणा से बिहार के लिए क्यों चलीं 4 स्पेशल ट्रेनें', कपिल सिब्बल के आरोपों पर आया रेल मंत्रालय का जवाब

'चुनाव से पहले हरियाणा से बिहार के लिए क्यों चलीं 4 स्पेशल ट्रेनें', कपिल सिब्बल के आरोपों पर आया रेल मंत्रालय का जवाब

'लालू को बुढ़ापे में देखने पड़ रहे ऐसे दिन, घर में ही कौरव पैदा...', शिवराज सिंह चौहान ने तेजस्वी-तेज प्रताप को लेकर क्या कहा?

'लालू को बुढ़ापे में देखने पड़ रहे ऐसे दिन, घर में ही कौरव पैदा...', शिवराज सिंह चौहान ने तेजस्वी-तेज प्रताप को लेकर क्या कहा?

सीएम योगी बने NDA के सबसे प्रभावशाली स्टार प्रचारक, 10 दिन में 31 चुनावी जनसभाओं में दिखी उत्साह और जोश की लहर

सीएम योगी बने NDA के सबसे प्रभावशाली स्टार प्रचारक, 10 दिन में 31 चुनावी जनसभाओं में दिखी उत्साह और जोश की लहर

'आप कांग्रेस के पैसों से छुट्टियां क्यों मना रहे', राहुल गांधी की संपत्ति को लेकर निशिकांत दुबे ने क्या-क्या कहा?

'आप कांग्रेस के पैसों से छुट्टियां क्यों मना रहे', राहुल गांधी की संपत्ति को लेकर निशिकांत दुबे ने क्या-क्या कहा?