Delhi Chunav : दिल्ली में अब तक इन हस्तियों ने डाला वोट, सभी ने वोटरों से की यह खास अपील

Delhi Assembly Election 2025 : कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि 'मैंने दिल्ली में पहली बार मतदान किया है। इससे पहले मैं जोधपुर में मतदान किया करता था। मतदान केंद्र पर व्यवस्था बहुत अच्छी है। लोगों को पता है कि वे किसके लिए और क्यों मतदान कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि इस बार के चुनाव नतीजे चौंकाने वाले होंगे और कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करेग।'

Delhi Chunav 2025

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025

Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। मतदान के लिए वोटरों में काफी उत्साह है और मतदान केंद्रों पर लोगों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। चुनाव में दिल्ली की जानी-मानी हस्तियां एवं नेता मतदान केंद्र पहुंचकर अपना वोट डाल रहे हैं। सभी ने लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की है। दिल्ली में शाम पांच बजे तक मतदान होगा और चुनाव नतीजे आठ फरवरी को घोषित होंगे।

Delhi Vidhan Sabha Chunav Exit Poll Results 2025 Live Updates

वोट डालने के बाद राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने लोगों से मतदान करने की अपील की। उन्होंने लोगों से लोकतंत्र के महान उत्सव में हिस्सा लेने के लिए कहा। चड्डा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली के विकास के लिए काफी काम किया है और उन्हें उम्मीद है कि इस बार भी पार्टी को लोगों का आशीर्वाद मिलेगा। चड्ढा ने कहा कि दिल्ली के लोग अच्छी शिक्षा, अच्छा स्वास्थ्य और बिजली-पानी के लिए मतदान करेंगे।

कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि 'मैंने दिल्ली में पहली बार मतदान किया है। इससे पहले मैं जोधपुर में मतदान किया करता था। मतदान केंद्र पर व्यवस्था बहुत अच्छी है। लोगों को पता है कि वे किसके लिए और क्यों मतदान कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि इस बार के चुनाव नतीजे चौंकाने वाले होंगे और कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करेगी।'

निजामुद्दीन इस्ट के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के बाद कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि 'चूंकि मैं राजनीति से हूं तो मेरी प्राथमिकताएं थोड़ी दूसरी हैं लेकिन मैं देख सकता हूं कि दिल्ली के लोग शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि देना चाहते हैं। यह बात केवल नई दिल्ली इलाके में नहीं बल्कि पूरे राजधानी में देखी जा रही है। लोग कांग्रेस की दिल्ली और शीला दीक्षित की दिल्ली की ओर रुख कर रहे हैं।'

Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 Poll of Polls

अपना वोट डालने के बाद भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, 'मैं दिल्ली के लोगों से बाहर आने और वोट करने की अपील करती हूं। दिल्ली के विकास के लिए डबल इंजन के सरकार की जरूरत है।' अपना वोट डालने के बाद नई दिल्ली सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा कि 'मैं दिल्ली के लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। सरकार बनने के बाद भाजपा हजारों काम करेगी।'

नई दिल्ली सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा की बेटी त्रिशा ने कहा कि लोग मौजूदा सरकार से ऊब चुके हैं इसलिए वे इस बार बदलाव के लिए वोट कर रहे हैं। यह सरकार काम नहीं कर पाई है। यह सरकार वादे करती हैं और फिर बहाने बनाती है। मुझे पूरा भरोसा है कि दिल्ली में इस बार भाजपा की सरकार बनेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited