IPS Amrita Duhan: कौन हैं राजस्थान की लेडी सिंघम अमृता दुहान, जिसकी एक धमक से सहमा लॉरेंस गैंग

IPS Amrita Duhan, UPSC Success Story: अब तक आपने फिल्मों में सिंघम को देखा होगा, लेकिन यहां हम आपको असल जिंदगी की लेडी सिंघम से रूबरू करवाएंगे। यहां हम बात कर रहे हैं राजस्थान की लेडी सिंघम अमृता दुहन की। यहां आप जान सकते हैं कौन हैं आईपीएस अमृता दुहन।

IPS Amrita Duhan, UPSC Success Story.

IPS Amrita Duhan: कौन हैं राजस्थान की लेडी सिंघम अमृता दुहान

IPS Amrita Duhan, UPSC Success Story: सीमा पर निगहबंदी से लेकर आम नागरिकों की सुरक्षा तक हर मोर्चे पर महिलाओं ने मिशाल पेश की है। आज हम आपको एक ऐसी ही लेडी सिंघम के बारे में बताएंगे। अब तक आपने फिल्मों में सिंघम देखा होगा, लेकिन यहां हम आपको असल जिंदगी की लेडी सिंघम से (IPS Amrita Duhan Rajasthan) रूबरू करवाएंगे। जिसकी एक धमक से माफियाओं के माथे पर चिंता की लकीर खिंच जाती है, अपराधी अपराध की दुनिया से तौबा करना चाहता है। जी हां यहां हम बात कर रहे हैं पुलिस अधीक्षक अमृता (UPSC Success Story In hindi) दुहान की। आईपीएस अमृता का नाम इन दिनों लॉरेंस गैंग का सफाया करने को लेकर काफी चर्चा में है, लोग इनकी बहादुरी के चलते सिंघम के नाम से जानने लगे हैं।

IPS Amrita Duhan: साल 2016 बैच की आईपीएसअमृता साल 2016 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। वर्तमान में वह कोटा शहर की पुलिस अधीक्षक हैं। इससे पहले भी जहां जहां अमृता की तैनाती हुई उन्होंने अपराधियों की कमर तोड़ दी। उनकी गिनती राजस्थान के सबसे तेज तर्रार व निर्भिक अधिकारियों में की जाती है। वहीं कोटा में नियुक्ति के बाद अमृता के सामने सबसे बड़ी चुनौती शहर में हो रहे आत्महत्या की घटना को कम करना व विद्यार्थियों में आत्मविश्वास पैदा करना है

Rajasthan Lady Singham: लेडी सिंघम के नाम से मशहूरबता दें कोटा के पुलिस अधीक्षक के रूप में पदभार संभालने के साथ ही अमृता सिंघम के अवतार में हैं। पहले ही दिन से उन्होंने शहर से बदमाशों का सफाया शुरू कर दिया है। हाल ही में उन्होंने लॉरेंस गैंग के गुर्गों के ठिकानों पर दबिश डाल करीब 22 बदमाशों को दबोचा। इस कार्रवाई के बाद अमृता का नाम सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसके बाद से लोग लगातार अमृता दुहान के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं। यहां आप अमृता की सफलता की कहानी पर एक नजर डाल सकते हैं।

IPS Amrita Duhan: कौन हैं अमृता दुहनअमृता मूलरूप से हरियाणा से ताल्लुक रखती हैं। एक इंटरव्यू के दौरान अमृता ने बताया था कि, वह बचपन से ही आईपीएस अधिकारी बन देश सेवा करना चाहती थी। साल 2007 में उन्होंने एमबीबीएस किया। इसके बाद साल 2011 में पीजी किया और हरियाणा में बतौर डॉक्टर के रूप में कार्यरत रही। नौकरी मिलने के बाद उनके परिवार ने अमृता की शादी का मन बना लिया था। शादी के कुछ सालों बाद उन्हें बेटा हुआ। परिवार की जिम्मेदारियों को संभालते हुए उन्होंने अपने मुकाम को हासिल किया। कड़ी मेहनत व संघर्ष के दम पर अमृता ने साल 2016 ने यूपीएससी की परीक्षा क्वालीफाई किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited