UPPSC PCS Mains Admit Card OUT: यूपी पीसीएस मेंस 2024 के एडमिट कार्ड जारी, uppsc.up.nic.in से करें डाउनलोड
UPPSC PCS Mains Admit Card OUT: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने 29 जून से 2 जुलाई 2025 तक आयोजित होने वाली पीसीएस मेंस परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन अभ्यर्थियों ने प्रारंभिक परीक्षा पास की है, वे अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

UPPSC PCS Mains Admit Card OUT
UPPSC PCS Mains Admit Card OUT: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने 29 जून से 2 जुलाई 2025 तक आयोजित होने वाली पीसीएस मेंस परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन अभ्यर्थियों ने प्रारंभिक परीक्षा पास की है, वे अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। नीचे आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स बताए गए हैं। इस बार की मेंस परीक्षा चार दिनों तक चलेगी और इसमें दो शिफ्ट्स में पेपर होंगे। परीक्षा में जनरल हिंदी, निबंध, और सामान्य अध्ययन (GS) के छह पेपर शामिल हैं। प्रत्येक पेपर की अवधि 3 घंटे होगी।
बता दें कि परीक्षा सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे और दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे परीक्षा होगी। परीक्षा केंद्र पर एक घंटा पहले पहुंचना होगा। यह परीक्षा 29 जून से 2 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी। इस बार पीसीएस के 947 पदों पर भर्ती की जाएगी। योगी सरकार ने इस परीक्षा को व्यवस्थित रूप से कराने के लिए पूरी तैयारी कर रखी है।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर आपको “UPPSC PCS Mains Admit Card 2025” लिंक दिखेगा, उस लिंक पर क्लिक करें।
- वहां मांगी गई सभी डिटेल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ भर दें।
- मांगी गई डिटेल भरने के बाद 'Submit बटन पर पर क्लिक करें।
- अब आपका एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा।
1500 अंकों की होगी परीक्षा
आपको बता दें कि पीसीएस की मुख्य परीक्षा 1500 अंकों की होगी, जिसमें सामान्य अध्ययन और यूपी से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। सामान्य अध्ययन के 6 क्वेश्चन पेपर होंगे और प्रत्येक के 200 नंबर होंगे। बता दें कि सामान्य हिंदी और निबंध का पेपर 150 -150 नंबर का होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

NEET MDS Counselling 2025: शुरू हुआ दूसरे राउंड का पंजीकरण, विकल्प भरने की प्रक्रिया 13 जुलाई से

UP Board Compartment Admit Card 2025: यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का एडमिट कार्ड, एक क्लिक से ऐसे करें डाउनलोड

MP Board 10th 12th Supplementary Result 2025: एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट, mpbse.nic.in से ऐसे करें डाउनलोड

DTE Maharashtra Polytechnic Allotment Result 2025: महाराष्ट्र पॉलिटेक्निक अलॉटमेंट राउंड 1 रिजल्ट जारी, ये रहा Direct Link

HPBOSE Supplementary Dates 2025 OUT: जारी हो गई हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा की तिथियां
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited