UPPCS J Topper List 2023: पीसीएस जे का फाइनल रिजल्ट, टॉप 10 में 6 बेटियों ने लहराया परचम - यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट

UPPCS J Final Result 2023, UPPCS J Topper List: यूपीपीएससी ने पीसीएस जे का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट जारी होने के साथ आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध करवा दिया गया है। साथ ही यहां टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी यहां यूपीपीसीएस जे की टॉपर्स लिस्ट देख सकते हैं।

UPPCS J Final Result 2023, UPPCS J Toppers List 2023

UPPCS J Final Result 2023, UPPCS J Toppers List 2023: यहां देखें यूपीपीसीएस जे की टॉपर लिस्ट

UP PCS J Final Result 2023, UP PCS J Topper List: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने राज्य नायायिक सेवा परीक्षा का रिजल्ट आज यानी 30 अगस्त 2023 को जारी कर (UP PCS J Final Result) दिया है। रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध करवा दिया (UP PCS J Final Result 2023 Link) गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार इस डायरेक्ट लिंक पर जाकर अपना परिणाम चेक कर (UP PCS J Topper List) सकते हैं। बता दें आयोग ने रिजल्ट के साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर (UP PCS J Topper List 2023) दी है। कानपुर की निशि गुप्ता ने पहला स्थान हासिल किया है, जबकि नैनी प्रागराज के शिशिर यादव ने दूसरी स्थान और नई हवेली कासगंज की रश्मि सिंह ने तीसरा स्थान हासिल कर अपना परचम बुलंद किया है।

इस बार यूपीपीसीएस जे की प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी को आयोजित की गई थी, इसका रिजल्ट 16 मार्च को जारी किया गया था। वहीं मुख्य परीक्षा 23 मई, 24 मई और 25 मई को निर्धारित थी। इसका रिजल्ट 1 अगस्त 2023 को घोषित किया गया था। इस बार पीसीएस जे की परीक्षा के लिए कुल 50 हजार से अधिक उम्मीदवारों ने अपना पंजीकरण करवाया था। अभ्यर्थी यहां अपना परिणाम चेक करने के साथ टॉपर्स की लिस्ट चेक कर सकते हैं।

UP PCS J Topper List: टॉप 10 में 6 बेटियों ने लहराया परचमयूपीपीसीए जज (जूनियर डिवीजन परीक्षा - 2022) में इस बार 55 फीसदी बेटियों ने अपना परचम लहराया है। बता दें टॉप 10 में 6 और टॉप 20 में 15 बेटियां शामिल हैं। हालांकि अभी एक पद का रिजल्ट घोषित नहीं किया गया है। उम्मीद है कि, इसका भी रिजल्ट जल्द जारी कर दिया जाएगा। यहां आप फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड से लेकर टॉपर्सी की पूरी लिस्ट देख सकते हैं।

UP PCS J Toppers List 2023: यहां देखें यूपीपीसीएस जे की टॉपर लिस्ट

पहला स्थाननिशि गुप्ताकानपुर
दूसरा स्थानशिशिर यादवप्रयागराज
तीसरा स्थानरश्मि सिंहकासगंज
चौथा स्थानस्नेहिल कुंवरजौनपुर
पांचवा स्थानजाह्नवी वर्मासुल्तानपुर
छठा स्थानहर्षिता सिंहलखनऊ
सातवां स्थानहाजिक हसन अंसारीआजमगढ़
आठवां स्थानरवीनाअलीगढ़
नौवां स्थानशिवाली मिश्रालखीमपुर खीरी
दसवां स्थान मोहम्मद यूनुसबरेली
UP PCS J Final Result 2023: इंटरव्यू के दो दिन बाद रिजल्टउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इस बार सिविल जज की मेन्स परीक्षा के बाद जल्द ही इंटरव्यू आयोजित किया था। वहीं इंटरव्यू के 2 दिन बाद यानी कुल 48 घंटे के भीतर आयोग ने रिजल्ट जारी कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। बता दें साक्षात्कार के बाद रिजल्ट जारी करने में कम से कम 7 से 10 दिन का समय लगता है, लेकिन इस बार महज 2 दिन के भीतर अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited