UP Board 10th Maths Sample Paper: कितने मार्क्स की होगी यूपी बोर्ड 10वीं मैथ परीक्षा, देखें सैंपल पेपर
UP Board 10th Maths Sample Paper 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा का टाइम टेबल जारी हो चुका है। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्रों की मदद के लिए बोर्ड की तरफ से सैंपल पेपर जारी किया गया है। ऐसे में यहां कक्षा 10वीं की मैथ्स का सैंपल पेपर और एग्जाम पैटर्न देख सकते हैं।
यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं
UP Board 10th Maths Sample Paper 2025: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्रों की मदद के लिए बोर्ड की तरफ से सैंपल पेपर जारी किया गया है। ऐसे में यहां कक्षा 10वीं की मैथ्स का सैंपल पेपर और एग्जाम पैटर्न देख सकते हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की तरफ से यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा का टाइम टेबल जारी हो चुका है।
यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होंगी और 12 मार्च को खत्म होंगी। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी, जिसमें पहली शिफ्ट में सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक परीक्षाएं होंगी। कक्षा 10 की परीक्षा जहां हिंदी और हेल्थकेयर के पेपर से शुरू होगी, तो वहीं 12वीं की परीक्षा सैन्य विज्ञान और हिंदी के पेपर के साथ शुरू होगी।
UP Board 10th Maths Sample Paper: किस पैटर्न पर होगी परीक्षा?
- यूपी बोर्ड 10वीं मैथ्स की परीक्षा कुल 70 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी।
- पेपर सॉल्व करने के लिए 3 घंटे 15 मिनट का समय मिलेगा। इसमें 15 मिनट का समय पेपर पढ़ने के लिए होगा।
- पेपर में दिए गए सभी प्रश्नों का उत्तर लिखना अनिवार्य होगा। बता दें की पेपर में दो खंड होंगे।
- खंड A में सभी सवाल बहुविकल्पीय होंगे। मैथ्स के पेपर पर में पहले खंड का जवाब ओएमआर शीट पर देना होगा।
- पहले खंड में कुल 20 सवाल पूछे जाएंगे जिसमें हर सवाल के लिए एक अंक निर्धारित है। यह पूरा पार्ट 20 अंकों का होगा।
- पेपर में दूसरा खंड 50 अंकों का होगा। इसमें 5 सवाल होंगे। बता दें कि सभी सवाल के आगे यह लिखा होगा कि उसमें कितने सवालों के जवाब लिखने हैं।
- दूसरे खंड में हर सवाल के अंदर भी कई छोटे-छोटे सवाल सॉल्व करने को दिए जाएंगे।
UP Board 10th Maths Sample Paper Download यहां डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें।
UP Board Exam Center List: एग्जाम सेंटर की डिटेल्स जारी
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा के सेंटर्स की लिस्ट जारी हो गई है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने परीक्षा केंद्रों की ये लिस्ट जारी की है। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र यूपीएमएसपी की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर सेंटर्स की लिस्ट देख सकते हैं कि राज्य में कहां-कहां एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पू...और देखें
UPSC CDS I Marks 2024: जारी हुआ यूपीएससी सीडीएस 1 फाइनल मार्क्स, डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें पीडीएफ
SSC MTS Result 2024 Date: एसएससी एमटीएस रिजल्ट का इंतजार, जानें कब तक जारी होंगे नतीजे
UGC NET 2025: 15 जनवरी को होने वाली परीक्षा के लिए नई तिथि हुई जारी, तुरंत करें चेक
Maharashtra RTE Admission 2025: शिक्षा के अधिकार (RTE) के तहत शुरू हुआ एडमिशन प्रोसेस, चेक करें पूरी जानकारी
URDU Certificate course: अरबी और उर्दू में करें सर्टिफिकेट कोर्स, 28 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited