IIM Lucknow ने पीएचडी के लिए मंगाए आवेदन, जानें कब तक कर सकेंगे अप्लाई

IIM Lucknow’s Doctoral Programme 2025: भारतीय प्रबंधन संस्थान, लखनऊ (आईआईएम-एल) प्रबंधन में डॉक्टरेट कार्यक्रम (पीएचडी) 2025 के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है। इच्छु​क​ उम्मीदवार 23 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं।

IIM Lucknows Doctoral Programme 2025

आईआईएम लखनऊ डॉक्टरल प्रोग्राम 2025

IIM Lucknow’s Doctoral Programme 2025: भारतीय प्रबंधन संस्थान, लखनऊ (आईआईएम-एल) मैनेजमेंट में डॉक्टरेट कार्यक्रम (पीएचडी) 2025 के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है। इच्छुक उम्मीदवार 23 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। चुने गए लोगों को यहां शानदार शैक्षणिक अनुभव के साथ वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी मिलेगी। साथ ही साथ प्रैक्टिकल की भी नॉलेज मिल सकेगी।

आईआईएम लखनऊ का पीएचडी कार्यक्रम कई तरह की शोध विशेषज्ञता प्रदान करता है, जैसे:

  • कृषि-व्यवसाय प्रबंधन (Agri-Business Management)
  • व्यवसाय स्थिरता (Business Sustainability)
  • संचार (Communication)
  • निर्णय विज्ञान (ओआर/सांख्यिकी) (Decision Sciences (OR/Stats)
  • व्यवसाय पर्यावरण (अर्थशास्त्र) (Business Environment (Economics)
  • वित्त और लेखा (Finance & Accounting)
  • मानव संसाधन प्रबंधन (Human Resource Management)
  • सूचना प्रौद्योगिकी और प्रणाली (Information Technology & Systems)
  • विपणन प्रबंधन (Marketing Management)
  • संचालन प्रबंधन (Operations Management)
  • रणनीतिक प्रबंधन (Strategic Management)

योग्यता, कौन कर सकता है आवेदन

आवेदकों के पास CAT, GATE, GRE, GMAT, या JRF/SRF (UGC/CSIR/ICAR) में से किसी एक परीक्षा में वैध स्कोर होना चाहिए, जिसमें पिछले दो वर्षों के स्कोर को वैध माना जाएगा।

किसी भी विषय में न्यूनतम 55 प्रतिशत कुल अंकों के साथ मास्टर डिग्री या इसके समकक्ष।

कम से कम 65 प्रतिशत अंकों के साथ इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री (या चार वर्षीय स्नातक की डिग्री)।

न्यूनतम 55 प्रतिशत कुल अंकों के साथ CA, ICWA, या CS जैसी व्यावसायिक योग्यताएँ और BCom स्नातक की डिग्री।

किसी भी IIM से दो/तीन वर्षीय पूर्णकालिक कक्षा-आधारित PGDM जिसमें न्यूनतम CGPA 6/10 या 60 प्रतिशत हो।

IIM Lucknow Phd Apply कैसे करें

आवेदक www.iiml.ac.in पर लॉग इन करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और आवेदन पत्र भर सकते हैं। आवेदन शुल्क 1000/- रुपये (एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 500/- रुपये) जो ऑनलाइन भुगतान किया जाएगा।

IIM Lucknows Doctoral Programme 2025 Official Pdf

कैसे होगा चयन

पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवारों को उनके परीक्षा स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और फिर साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा। IIM से योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा देने से छूट दी जा सकती है और वे सीधे आवेदन कर सकते हैं।

IIM लखनऊ का PhD कार्यक्रम 4.5 वर्षों तक चलेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited