September Holiday List: सितंबर में किस दिन ​और कितनी मिलेंगी छुटि्टयां, यह रहा त्योहारों का ब्योरा

September Holiday Calendar for School: सितंबर माह शुरू हो गया है, त्योहारों के इस सीजन में कई विशेष दिन इस माह भी पड़ेंगे, जब स्कूलों में छुट्टियां कर दी जाएंगी। चलिये जानते हैं सितंबर में किस किस दिन बंद रहेंगे स्कूल, कुछ कितनी मिलेंगी छुट्टियां?

School Closed in September

सितंबर 2024 में स्कूलों की छुटि्टयां

September Holiday Calendar for School, September School Holidays 2024: समय तेजी से बीत रहा है, कब सितंबर माह भी आ गया पता नहीं चला। तो चलें इस माह की उन छुट्टियों के बारे जान लेते हैं जिनका मिलना लगभग तय है। स्कूली बच्चों को माह शुरू होते ही छुट्टियां की ब्योरा चाहिए होता है, ताकि वे जान सकें कि किस किस दिन स्कूल में अवकाश रहेगा, और उन्हें स्कूल जानें से फुरसत मिलेगी। आधे साल के बाद में छुट्टियों का सिलसिला लगभग हर माह बना रहता है, यही कारण है कि सितंबर माह में भी स्कूल में छुट्टियों का आनंद ले सकेंगे।
गणेश चतुर्थी
गणेश चतुर्थी हिंदुओं के लिए बहुत बड़ा दिन है, इस दिन गणेश की मूर्ति की घर में स्थापना की जाती है। फिर एक खास दिन या समय पर उसका विसर्जन कर दिया जाता है। सबसे ज्यादा धूम आपको महाराष्ट्र और कर्नाटक में देखने को मिलेगी, लेकिन बाकी राज्यों में भी इस दिन को मनाने के लिए छुट्टी दी जाती है।
Ganesh Chaturthi 2024 Date की बात करें तो इस बार 6 से 7 सितंबर के बीच दिन का मनाया जाएगा।
हरितालिका तीज
हरतालिका व्रत को हरतालिका तीज या तीजा भी कहते हैं। यह व्रत मुख्य रूप से भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा के लिए समर्पित है। चूंकि यह एक कठिन व्रत होने के साथ मुख्य त्योहार भी है, ऐसे में इस भी बहुत से राज्यों में छुट्टी का ऐलान किया जा सकता है।
Hartalika Teej 2024 Date की बात करें तो 5 और 6 सितंबर दोनों ही तारीखें देखने को मिल रही हैं, इसलिए आप स्कूल में कंफर्म करना न भूलें।
ओणम
Onam वैसे तो केरल का एक प्रमुख त्योहार है, लेकिन भारत की विशेषता यही है कि यहां हर राज्य में दूसरे राज्यों के लोग भी रहते हैं और काम करते हैं। ओणम का उत्सव चिंगम मास में भगवान वामन की जयंती और राजा बलि के स्वागत में प्रति वर्ष आयोजित किया जाता है, अगर दूसरों राज्यों में छुट्टी नहीं भी हुई, तो ओणम की छुट्टियों की घोषणा केरल राज्य सरकार द्वारा जरूर की जाती है।
Onam 2024 Date की बात करें, तो इस बार 5 सितंबर को ओणम मनाया जाएगा।
Eid-e-Milad
हिंदुओं के त्योहारों की बात हो गई, अब बात मुस्लिम धर्म के त्योहार की हो जाए, इस 16 सितंबर को मुस्लिमों का बड़ा त्योहार Eid-e-Milad पड़ेगा। यह इस्लाम धर्म के मानने वालों के लिए एक प्रमुख त्योहार है।
अनिवार्य अवकाश
इस सितंबर 5 रविवार पड़ना तय है, यानी इन पांच छुट्टियों को कोई नहीं काट सकता है। नोट करें रविवार की छुट्टियां
  • 1-रविवार
  • 8-रविवार
  • 15-रविवार
  • 22-रविवार
  • 29-रविवार
चूंकि 1 तारीख जा चुकी है अभी भी चार रविवार बचे हैं। साथ ही ऊपर बताए गए त्योहारों की भी छुट्टियां मिलेंगी, रविवार के अलावा कोई भी छुट्टी कंफर्म किए बिना स्कूल के लिए न जाएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited