RTE Admission 2025: इस राज्य में शुरू होने जा रहे हैं आरटीई के तहत एडमिशन
RTE Admission 2025-26, RTE Application 2025: आरटीई एडमिशन को लेकर बड़ी (RTE Admission 2025) खबर है। तमिलनाडु सरकार आज यानी 6 अक्टूबर, 2025 को आरटीई प्रवेश 2025 अधिसूचना (RTE Application Form) जारी करेगा। यहां शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए 9 अक्टूबर, 2025 को शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया (RTE Admission Form 2025) शुरू होगी। बता दें केंद्र सरकार द्वारा राज्य का लगभग 700 करोड़ रुपये पेंडिंग रिएमबर्समेंट फंड को जारी करने के बाद अधिसूचना जारी करने का निर्णय लिया (RTE Application Form 2025) गया है।
हाल ही में तमिलनाडु स्कूल शिक्षा विभाग ने एक बयान में कहा कि राज्य सरकार शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए बच्चों के निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के तहत प्रवेश शुरू करने की घोषणा करती है। यह निर्णय भारत सरकार द्वारा RTE प्रतिपूर्ति निधि में राज्य का बकाया हिस्सा जारी करने के बाद लिया गया है। राज्य के करीब 6000 स्कूल इस पोर्टल पर अपनी कुल सीटों की संख्या अपलोड करेंगे, जिसमें से 25 पर्सेंट आरटीई के तहत भरी जाएंगी।
बता दें प्राइवेट स्कूलों में आरटीई के तहत एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी। वहीं यहां एडमिशन के लिए पात्र छात्रों की फाइनल लिस्ट 14 अक्टूबर 2025 को जारी कर दी जाएगी।
साथ ही स्कूल के प्राधानाचार्यों को भी निर्देश दिया गया है कि वह 7 अक्टूबर 2025 तक आरटीई कोटा के तहत भरी गई सीटों की संख्या व जरूरी जानकारी अपलोड करें। यहां आरटीई एक्ट के तहत 6 से 14 साल तक के बच्चों के लिए फ्री और अनिवार्य शिक्षा सुनिश्चित की जाती है। इस 10 दिन की स्पेशल विंडो में अनाथ, एचआईवी संक्रमित और ट्रांसजेंडर बच्चों पर खास ध्यान दिया गया है।
यहां स्कूलों को यह भी आदेश दिया गया है कि आरटीई के तहत एलिजिबल छात्रों से ली गई फीस को को 7 दिनों के भीतर रिफंड करना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए अभिभावक एक बार आरटीई तमिलनाडु की वेबसाइट पर विजिट करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।