RPSC RAS Mains 2024: पहले दिन 83 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने छोड़ी आरएएस मुख्य परीक्षा, बुधवार को दूसरे दिन का एग्जाम

RPSC RAS Mains 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आरएएस मुख्य परीक्षा-2024 के अन्तर्गत मंगलवार को प्रातः 9 से 12 बजे तक प्रश्न पत्र सामान्य ज्ञान-प्रथम तथा दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक प्रश्न पत्र सामान्य ज्ञान- द्वितीय की परीक्षा का आयोजन किया गया।

RPSC RAS Mains Exam 2024

RPSC RAS Mains Exam 2024

RPSC RAS Mains 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आरएएस मुख्य परीक्षा-2024 के अन्तर्गत मंगलवार को प्रातः 9 से 12 बजे तक प्रश्न पत्र सामान्य ज्ञान-प्रथम तथा दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक प्रश्न पत्र सामान्य ज्ञान- द्वितीय की परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा के लिए कुल 21 हजार 541 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। इनमें से 9128 अभ्यर्थियों की परीक्षा का आयोजन अजमेर स्थित परीक्षा केंद्रों पर तथा 12413 अभ्यर्थियों की परीक्षा का आयोजन जयपुर स्थित परीक्षा केंद्रों किया गया। परीक्षा दौरान अभ्यर्थियों की कुल औसत उपस्थिति 83 प्रतिशत से अधिक रही। बुधवार को प्रातः 9 से 12 बजे तक प्रश्न पत्र सामान्य ज्ञान-तृतीय तथा दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक प्रश्न पत्र सामान्य ज्ञान -चतुर्थ की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

राजस्थान लोक सेवा आयोग अध्यक्ष उत्कल रंजन साहू, सचिव राम निवास मेहता एवं मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने मंगलवार को विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा कर सुरक्षा एवं परीक्षा संबंधी विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। परीक्षा केंद्रों पर चाक-चौबंद सुरक्षा एवं परीक्षार्थियों के लिए माकूल व्यवस्थाएं पाई गई। इस दौरान उन्होंने संबंधित कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

इन परीक्षा केंद्रों का किया गया निरीक्षण

- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, तोपदड़ा

- वृंदावन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल माकड़वाली रोड

- द्रौपदी देवी सांवरमल गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल लोधा हवेली नया बाजार

- ख्वाजा मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिविल लाइंस

- गुजराती सीनियर सेकेंडरी स्कूल कचहरी रोड

- महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल

- टांक ग्लोबल एकेडमी, घूघरा घाटी

- के आर महाविद्यालय जनाना अस्पताल के पास

- राजकीय सावित्री गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिविल लाइंस

- राजकीय जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय सिविल लाइंस

- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेंट्रल गर्ल्स

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

कुलदीप राघव author

प्रिंट और डिजिटल जर्नलिज्म में 13 वर्ष से अधिक का अनुभव रखने वाले कुलदीप राघव 2017 से Timesnowhindi.com से बतौर सीनियर स्पेशल कॉरेस्पोंडेंट जुड़े हैं।...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited