Noida Schools Winter Vacation: एनसीआर में ठंड का कहर, अगले आदेश तक नोएडा के स्कूलों में विंटर वेकेशन
Noida Schools Winter Vacation: उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है। सुबह के समय स्कूल जाने वाले छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर ने 8 वीं तक के सभी स्कूलों में छुट्टी का आदेश दे दिया है।
Noida Schools Winter Vacation
Noida Schools Winter Vacation, UP School Holiday news: उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी ने मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ा दी है। दिल्ली और एनसीआर के शहरों में बढ़ती ठंड का कहर परेशान कर रहा है। सुबह के समय स्कूल जाने वाले छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर ने 8 वीं तक के सभी स्कूलों में छुट्टी का आदेश दे दिया है।
बता दें कि जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर ने पूरे जनपद में सर्दियों की छुट्टी का आदेश जारी किया है। इस आदेश के तहत 2 जनवरी से अगले आदेशों तक बंद रहेंगे कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। आदेश के तहत सभी बोर्ड के स्कूल शामिल हैं। आदेश के उल्लंघन पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
UP Winter Vacation: यूपी विंटर वेकेशनजानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 8वीं तक के स्कूलों के छात्रों के लिए शीतकालीन अवकाश की घोषणा हो गई है। राज्य में स्कूल 31 दिसंबर से लेकर 14 जनवरी 2024 तक बंद रहेगे। 31 दिसंबर से यूपी के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश रहेगा। अलग अलग जिलों में बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आदेश जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है कि प्री प्राइमरी से लेकर कक्षा 8 तक संचालित समस्य परिषदीय, राजकीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त सीबीएसई, आईसीएसई एवं अन्य बोर्ड के स्कूल 31 दिसंबर 2024 से लेकर 14 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश के चलते बंद रहेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें
UGC NET 2025: 15 जनवरी को होने वाली परीक्षा के लिए नई तिथि हुई जारी, तुरंत करें चेक
Maharashtra RTE Admission 2025: शिक्षा के अधिकार (RTE) के तहत शुरू हुआ एडमिशन प्रोसेस, चेक करें पूरी जानकारी
URDU Certificate course: अरबी और उर्दू में करें सर्टिफिकेट कोर्स, 28 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन
UP School Winter Vacation: गाजियाबाद से गोरखपुर तक सर्दी का सितम जारी, क्या बढ़ जाएंगी स्कूलों में विंटर वेकेशन
UPSC IFS Main Result 2025 OUT: यूपीएससी फॉरेस्ट सर्विस मेन्स का रिजल्ट घोषित, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited