MCC ने जारी की नीट यूजी राउंड 3 काउंसलिंग से जुड़ी उम्मीदवारों की लिस्ट
MCC Releases List of Joined Candidates Upto NEET UG Round 3 Counselling: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने एकेडमिक ईयर 2025 के लिए NEET UG काउंसलिंग के राउंड-3 तक अपनी अलॉटेड सीटों पर एडमिशन ले चुके कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी कर दी है। यह जानकारी अब MCC की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है। जारी की गई लिस्ट में वे कैंडिडेट्स शामिल हैं जिन्हें ऑल इंडिया कोटा (AIQ), डीम्ड यूनिवर्सिटीज और सेंट्रल यूनिवर्सिटीज के जरिए एडमिशन मिला है।
यह राउंड-3 एडमिशन प्रोसेस के पूरा होने का संकेत है, जो मेडिकल एडमिशन के क्षेत्र में ट्रांसपेरेंसी बनाए रखने के लिए बहुत जरूरी है। राज्य काउंसलिंग अथॉरिटीज और मेडिकल संस्थानों के लिए यह जरूरी है कि वे काउंसलिंग के अलग-अलग राउंड में एडमिशन के डुप्लीकेशन से बचने के लिए इस ऑफिशियल लिस्ट को देखें।
यह रिलीज भारत के सुप्रीम कोर्ट के एक निर्देश के बाद हुई है, जिसमें कहा गया है कि राज्य अथॉरिटीज को अपनी काउंसलिंग प्रोसेस शुरू करने से पहले AIQ राउंड-3 के तहत पहले ही सीटें पा चुके कैंडिडेट्स को वेरिफाई करना होगा। इस कदम का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि AIQ सीटें पाने वाले स्टूडेंट्स को राज्य-स्तरीय काउंसलिंग के जरिए अतिरिक्त सीटें अलॉट न हों।
इसलिए, सभी राज्य अथॉरिटीज को एडमिशन में कंसिस्टेंसी बनाए रखने और NEET UG 2025 के लिए तय काउंसलिंग शेड्यूल का पालन करने के लिए अपने डेटा-शेयरिंग पोर्टल के जरिए शेयर किए गए डेटा का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।
कैंडिडेट्स और इच्छुक लोग MCC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पूरी लिस्ट देख सकते हैं। यह एक्सेसिबिलिटी मौजूदा एडमिशन की स्थिति को बेहतर ढंग से समझने में मदद करती है और कैंडिडेट्स को एडमिशन प्रोसेस में अपनी स्थिति कन्फर्म करने में सहायता करती है।
MCC की यह पहल भारत में मेडिकल एडमिशन को सुव्यवस्थित करने के बड़े प्रयासों का हिस्सा है। यह सुनिश्चित करके कि सभी कैंडिडेट्स का हिसाब रखा जाए और सीट अलॉटमेंट में कोई ओवरलैप न हो, MCC मेडिकल उम्मीदवारों के लिए एक निष्पक्ष और समान माहौल बनाने का लक्ष्य रखता है। यह ट्रांसपेरेंसी न केवल कैंडिडेट्स को फायदा पहुंचाती है बल्कि देश में मेडिकल शिक्षा प्रणाली की ईमानदारी को भी बढ़ाती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।