NEET MDS Registration 2025: नीट एमडीएस परीक्षा के लिए पंजीकरण आज से, जानें कब तक कर सकते हैं अप्लाई

NEET MDS 2025 Registration Link: नीट एमडीएस परीक्षा के लिए पंजीकरण आज 18 फरवरी से शुरू हो रहा है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in से आवेदन कर सकते हैं। जानें क्या है आखिरी तिथि

NEET MDS 2025 Registration

NEET MDS 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू

NEET MDS 2025 Registration Date Latest News: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने आज 18 फरवरी को natboard.edu.in पर मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (MDS) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को शुरू कर रहा है। उम्मीदवार यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से पंजीकरण कर सकते हैं। जानें आवेदन की क्या है अंतिम तिथि, कब है नीट एमडीएस 2025 परीक्षा व कब तक जारी किया जा सकता है रिजल्ट?

NEET MDS 2025 Exam Date

नीट एमडीएस परीक्षा 2025 का आयोजन 19 अप्रैल को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे किया जाएगा। आवेदन करते समय आपको रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी - सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 3500 रुपये है, जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 2500 रुपये का भुगतान करना होगा।

NEET MDS 2025 Registration Last Date

NEET MDS 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मार्च है। आवेदक 14 से 17 मार्च के बीच अपने फॉर्म में सुधार कर सकते हैं, लेकिन इस अवधि के दौरान नए आवेदन जमा नहीं किए जा सकते हैं। फाइनल एडिट विंडो 27 से 31 मार्च तक उपलब्ध होगी।

परिणाम 19 मई को घोषित किए जाएंगे।

NEET MDS Registration 2025 Apply Online

  • NEET MDS 2025 Registration Form भरने के लिए natboard.edu.in पर जाएं।
  • उपयोगकर्ता आईडी और पासवर्ड बनाने के लिए एक ऑनलाइन प्रोफाइल सेट करें। इससे उम्मीदवार NEET-MDS 2025 सत्र के लिए आवेदक के रूप में लॉग इन कर सकेंगे और ऑनलाइन पंजीकरण पूरा कर सकेंगे।
  • इसके बाद, 'आवेदन' लिंक पर क्लिक करें और सभी आवश्यक व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी प्रदान करें।
  • आवश्यक दस्तावेज और चित्र (जैसे हस्ताक्षर, फोटो, आदि) अपलोड करें, और आवेदन जमा करें।

NEET MDS 2025 Registration Link Active Click here

परीक्षा व एडमिट कार्ड के बारे में

NEET MDS 2025 Admit Card 15 अप्रैल से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा। NBEMS उम्मीदवारों को CBT मोड से परिचित कराने में मदद करने के लिए nbe.edu.in पर 9 अप्रैल से एक अभ्यास परीक्षण प्रदान करेगा। परीक्षा में 240 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिन्हें दो खंडों में विभाजित किया जाएगा: भाग A (100 प्रश्न) और भाग B (140 प्रश्न)। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited