JEE Mains Topper 2025: जेईई मेन्स सेशन 1 में आयुष सिंघल ने मारी बाजी, 14 छात्रों को मिला परफेक्ट 100

JEE Mains Result 2025 Topper List: जेईई मेन्स पेपर 1 का आयोजन 22 जनवरी, 23 जनवरी, 24 जनवरी, 28 जनवरी और 29 जनवरी 2025 को किया गया था। यह परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक हुई थी।

JEE Mains Topper 2025

JEE Mains Topper 2025

JEE Mains Result 2025 Topper List: जेईई मेन्स परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) सेशन 1 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जेईई मेन्स रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स लिस्ट (JEE Main Result 2025 Toppers) भी जारी की गई है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी, वह जेईई मेन्स की आधिकारिक वेबसाइट jeemains.nta.ac.in पर एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा यहां जेईई मेन्स टॉपर 2025 की लिस्ट चेक कर सकते हैं।

JEE Mains Result 2025: लाखों अभ्यर्थियों ने दी थी परीक्षा

जेईई मेन्स पेपर 1 का आयोजन 22 जनवरी, 23 जनवरी, 24 जनवरी, 28 जनवरी और 29 जनवरी 2025 को किया गया था। यह परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक ऑनलाइन मोड में हुई थी। जेईई मेन्स परीक्षा इंग्लिश, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित कुल 13 भाषाओं में हुई थी। सूचना के अनुसार, इस परीक्षा के लिए कुल 13.11 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें से करीब 12.58 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। बता दें कि जेईई मेन्स सेशन 1 एग्जाम 2025 में 14 छात्रों को 100 स्कोर मिला है।

JEE Main Session 1 Result 2025 Link

JEE Mains Session 1 Topper List 2025

S.NoNameState
1आयुष सिंघलराजस्थान
2कुशाग्र गुप्ताकर्नाटक
3दक्षदिल्ली (एनसीटी)
4हर्ष झादिल्ली (एनसीटी)
5रजित गुप्ताराजस्थान
6श्रेयस लोहियाउत्तर प्रदेश
7सक्षम जिंदलराजस्थान
8सौरवउत्तर प्रदेश
9विशाद जैनमहाराष्ट्र
10अर्णव सिंहराजस्थान
11शिवेन विकास तोषनीवालगुजरात
12साई मनोगना गुथिकोंडाआंध्र प्रदेश
13ओम प्रकाश बेहरा राजस्थान
14बानी ब्रता माजीतेलंगाना
JEE Mains 2025: राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा

जेईई मेन्स एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जिसका आयोजन साल में दो बार किया जाता है। इस परीक्षा के जरिए देश के नामी आईआईटी (IIT), एनआईटी (NIT) और आईआईआईटी (IIIT) में एडमिशन मिलता है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अंकिता पाण्डेय author

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited