Jamia Online Course Admission 2024: घर बैठे टॉप यूनिवर्सिटी से करें BBA, BCom जैसे कोर्स, आवेदन शुरू
Jamia Distance Course Application 2024: दिल्ली में स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की तरफ से ऑनलाइन कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई है। ऐसे में जो छात्र डिस्टेंस लर्निंग से पढ़ाई करना चाहते हैं वो अप्लाई कर सकते हैं। इसमें आवेदन करने के लिए वेबसाइट jmicoe.in पर जाना होगा।
जामिया में ऑनलाइन कोर्स के लिए आवेदन शुरू
Jamia Online Course Application 2024: अगर आप घर बैठे देश की बेस्ट यूनिवर्सिटी से कोर्स करने का सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। दिल्ली में स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की तरफ से ऑनलाइन कोर्स के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इन कोर्स को यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन (JMI CDOE Program) के तहत चलाया जा रहा है। ऐसे में जो छात्र डिस्टेंस लर्निंग से पढ़ाई करना चाहते हैं वो अप्लाई कर सकते हैं।
जामिया यूनिवर्सिटी की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, ऑनलाइन कोर्स में आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसमें रजिस्ट्रेशन करने के लिए छात्रों को यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट jmicoe.in पर जाना होगा। आवेदन करने का आसान तरीका नीचे बताया गया है।
संबंधित खबरें
JMI Distance Course के लिए करें आवेदन
- इसमें रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jmi.ac.in पर जाएं।
- वेबसाइट की होम पेज पर Distance MODE के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद Apply for Various Courses के ऑप्शन पर जाना होगा।
- अगले पेज पर आपको Registration Here का लिंक दिखेगा।
- अपनी डिटेल्स फीड करके आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।
- आवेदन होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।
इन कोर्स में ले सकते हैं एडमिशन
जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में डिस्टेंस मोड में एमए इतिहास, अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू, राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन, समाजशास्त्र जैसे कोर्स में दाखिला ले सकते है। इसके अलावा MCom और MEd कोर्स भी मौजूद है। वहीं अंडर ग्रेजुएशन लेवल पर BA, BCom, BBA और BEd कोर्स चलाए जा रहे हैं।
कब तक करें अप्लाई?
छात्रों के पास ऑनलाइन मोड में आवेदन पत्र जमा करने के लिए 29 फरवरी तक का समय है। इसके अतिरिक्त, छात्रों को अपने डॉक्यूमेंट्स को अपने संबंधित सहायक प्रोफेसर/समन्वयक से सत्यापित करवाना होगा। इन कोर्स में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्रों को पहले एक प्रवेश परीक्षा देनी होगी। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें।
ध्यान रहे कि एक उम्मीदवार को हर एक प्रोग्राम के लिए केवल एक फॉर्म जमा करने की अनुमति है। विश्वविद्यालय ने कहा कि एक ही कोर्स के लिए कई बार फॉर्म जमा करने पर आवेदन फॉर्म रिजेक्ट हो जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें
BPSC 70th prelims 2024: आयोग ने प्रश्न लीक की अफवाहों का किया खंडन, अध्यक्ष ने बताया इसे शरारत
NVS Class 6 Admit Card: नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
क्या है वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन स्कीम? जिससे करोड़ों स्टूडेंट्स को हायर एजुकेशन में मिल सकता है फायदा
12th Pass Education Loan Process: 12वीं के बाद एजुकेशन लोन के लिए कैसे करते हैं आवेदन, जानें किन डॉक्यूमेंट की होती है जरूरत
Mahakumbh Essay, Nibandh In Hindi: महाकुंभ पर कुछ इस तरह लिखें निबंध, मिलेंगे पूरे मार्क्स
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited