आईआईएम कोझिकोड में 18वें एग्जीक्यूटिव पीजी प्रोग्राम बैच के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू की।
IIM Kozhikode opens admissions for 18th Executive PG Programme batch: भारतीय प्रबंधन संस्थान कोझीकोड (आईआईएमके) ने प्रबंधन में अपने प्रमुख कार्यकारी स्नातकोत्तर कार्यक्रम (ईपीजीपी) के 18वें बैच के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। दो वर्ष का यह प्रोग्राम कामकाजी पेशेवरों के लिए तैयार किया गया। अपनी नेतृत्व क्षमता को निखारने की चाह रखने वालों के लिए यह कोर्स डिजाइन किया गया है। क्यूएस एग्जिक्यूटिव एमबीए रैंकिंग 2025 में भारतीय आईआईएम्स में दूसरा और एशिया-प्रशांत क्षेत्र में 22वां स्थान हासिल करके आईआईएम कोझिकोड मिड-कैरियर प्रोफेशनल्स की पहली पसंद बन चुका है। खास बात यह है कि इस संस्थान को AMBA और EQUIS की मान्यता मिली हुई है। साथ ही इसका बिज़नेस इनक्यूबेटर और इनोवेशन सेंटर IIMK LIVE उद्यमिता (Entrepreneurship) के लिए विशेष मार्गदर्शन प्रदान करता है। इस तरह यह संस्थान वैश्विक पहचान और उद्योग से गहरे जुड़ाव का बेहतरीन संगम है।
आईआईएम कोझिकोड का EPGP प्रोग्राम प्रोफेशनल्स को नए सिरे से करियर संवारने का अवसर देता है। इसमें आपको इंटरैक्टिव ऑनलाइन क्लासेज़ की सुविधा मिलती है, साथ ही कैंपस में होने वाले मॉड्यूल्स से गहराई और वास्तविक अनुभव भी प्राप्त होता है। आने वाला बैच भी पहले की तरह अलग अलग पृष्ठभूमि से आने वाले पेशेवरों का मिश्रण होगा। पिछले बैचों में प्रतिभागी आईटी, ऊर्जा, पब्लिक सेक्टर, एयरोस्पेस, शिक्षा, कंसल्टिंग, मैन्युफैक्चरिंग, FMCG, ऑटोमोबाइल, बैंकिंग, इंश्योरेंस, ई-कॉमर्स और हेल्थकेयर जैसे क्षेत्रों से जुड़े रहे हैं जबकि उनका एक्सपीरियंस 3 से 25 साल तक का रहा है। 17वें बैच में 26% महिलाएं शामिल हुईं, जो अब तक का सबसे ऊंचा आंकड़ा है। यह पिछले तीन बैचों की तुलना में महिलाओं की भागीदारी में 100% की वृद्धि को दर्शाता है। आपको बता दें कि अब तक 5,000 से अधिक पेशेवर यह कार्यक्रम पूरा कर चुके हैं।
आईआईएम कोझिकोड के निदेशक प्रो. देबाशीष चटर्जी ने कहा कि पेशेवरों के लिए EPGP प्रोग्राम चुनना इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह न सिर्फ नेतृत्व क्षमता विकसित करता है, बल्कि अलग-अलग क्षेत्रों (regions) से आए प्रतिभागियों को जोड़कर एक विविध समूह भी तैयार करता है। उन्होंने कहा, “जैसे-जैसे भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है, दूरदर्शिता और फुर्ती के साथ नेतृत्व करने की क्षमता ही आने वाले कल के वैश्विक पेशेवरों को अलग बनाएगी। आईआईएम कोझिकोड लगातार अपने कार्यक्रमों को बदलते दौर की जरूरतों के अनुसार विकसित करता रहा है। EPGP केवल एक शैक्षणिक पाठ्यक्रम नहीं है, बल्कि यह एक ऐसा मंच है जहां पेशेवर रणनीतिक सोच, अनुकूलन क्षमता और नैतिक मूल्यों को विकसित करके भविष्य गढ़ने की तैयारी करते हैं।"
EPGP प्रोग्राम में लगभग 750 घंटे की पढ़ाई शामिल है, जिसे इंटरैक्टिव लर्निंग (IL) प्लेटफॉर्म के माध्यम से कराया जाता है। इसके साथ ही प्रतिभागियों को तीन बार, एक-एक हफ़्ते के लिए कैंपस इमर्शन (कैम्पस में गहन सत्र) का अनुभव भी मिलता है। यह हाइब्रिड मॉडल पेशेवरों को नौकरी करते हुए ही आगे की पढ़ाई पूरी करने का मौका देता है। पाठ्यक्रम में फाइनेंस, अकाउंटिंग, स्ट्रेटेजी, मार्केटिंग, ऑपरेशंस और ह्यूमन रिसोर्सेज जैसे कोर विषयों के साथ-साथ इंटरनेशनल बिज़नेस, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और कॉरपोरेट अकाउंटेबिलिटी जैसे विशेष चुनावी विषय (इलेक्टिव्स) भी शामिल हैं। कार्यक्रम को IIMK के फैकल्टी और इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स पढ़ाते हैं। पढ़ाई का तरीका लेक्चर्स, केस स्टडीज़, रिसर्च पेपर्स, सिमुलेशंस, लाइव प्रोजेक्ट्स और प्रेजेंटेशन का मिश्रण है। कैंपस इमर्शन के दौरान छात्रों को व्यावहारिक अनुभव मिलता है और उन्हें 13,000 से अधिक प्रोफेशनल्स वाले IIMK एलुमनाई नेटवर्क का हिस्सा बनने का अवसर भी मिलता है।
बता दें कि EPGP प्रोग्राम में एडमिशन प्रक्रिया काफी प्रतिस्पर्धी है। आवेदकों को या तो एक्जिक्यूटिव मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (EMAT) और पर्सनल इंटरव्यू देना होता है, या फिर वे पिछले तीन सालों के भीतर लिए गए CAT, GMAT या GRE स्कोर भी जमा कर सकते हैं।
भारतीय प्रबंधन संस्थान कोझिकोड (IIMK), जो भारत सरकार द्वारा स्थापित पांचवां IIM है, वर्ष 1996 में अस्तित्व में आया और 1997 में अपने प्रमुख स्नातकोत्तर प्रोग्राम (PGP) के साथ शैक्षणिक यात्रा की शुरुआत की। आज यह संस्थान तीव्र विकास पथ पर है और प्रबंधन शिक्षा के क्षेत्र में सबसे व्यापक शैक्षणिक कार्यक्रमों की पेशकश कर रहा है। इनमें प्रबंधन में डॉक्टोरल प्रोग्राम (PhD), एग्जीक्यूटिव पीजी प्रोग्राम्स, प्रबंधन विकास कार्यक्रम (MDP) और फैकल्टी विकास कार्यक्रम (FDP) शामिल हैं।
IIMK ने 2013 में इन्फोपार्क, कोच्चि में एग्जीक्यूटिव शिक्षा के लिए एक सैटेलाइट कैंपस स्थापित किया। संस्थान को यह विशिष्ट उपलब्धि भी प्राप्त है कि उसने कार्यरत पेशेवरों के लिए PhD (प्रैक्टिस ट्रैक) कार्यक्रम शुरू किया, साथ ही नए और गतिशील कोर्स भी पेश किए जैसे एक वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन बिजनेस लीडरशिप (2019), MBA इन फाइनेंस और MBA इन लिबरल स्टडीज़ एंड मैनेजमेंट (2020)। यह संस्थान IIMK LIVE नामक भारत का पहला स्टार्टअप इनक्यूबेशन प्रोग्राम, इंडियन बिज़नेस म्यूज़ियम और छह अन्य उत्कृष्टता केंद्रों (Centres of Excellence) का भी घर है।
NIRF इंडिया रैंकिंग्स 2024: मैनेजमेंट में IIMK को तीसरा स्थान मिला है। संस्थान ने 2020/21 में अपने प्रमुख MBA और EMBA कार्यक्रमों के साथ QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स में भी वैश्विक पदार्पण किया। 2023 में, IIM कोझिकोड ने फाइनेंशियल टाइम्स की मास्टर्स इन मैनेजमेंट (MBA) रैंकिंग में टॉप-100 में जगह बनाई और 2024 में 9 पायदान की छलांग लगाकर वैश्विक स्तर पर 68वें स्थान पर पहुंच गया। संस्थान ने FT ओपन एनरोलमेंट प्रोग्राम 2024 में भी वैश्विक #70 रैंक हासिल की। संस्थान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर EQUIS (EFMD) और AMBA (UK) से मान्यता प्राप्त है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।