IIT Admission 2025: क्या बिना जेईई मिल सकता है आईआईटी में एडमिशन, जानें क्या है तरीका
How to Get Admission in IIT without Jee: क्या आप जानते हैं आईआईटी में बिना जेईई क्रैक किए एडमिशन मिल सकता है अगर नहीं, तो जानें उन खास कोर्स या सर्टिफिकेट कोर्स के बारे में जिनमें जेईई स्कोर की जरूरत नहीं है।

आईआईटी के किन कोर्स में बिना जेईई स्कोर के एडमिशन लिया जा सकता हैं।
How to Get Admission in IIT without Jee for Btech: आईआईटी में एडमिशन लेना इंजीनियरिंग करने वाले छात्रों के लिए सपने जैसा होता है, इसीलिए वे 12वीं के भी पहले से जेईई की तैयारी में लग जाते हैं, बहुत से छात्र 12वीं पास करने के बाद जेईई मेंस की तैयारी के लिए एक साल का गैप करते हैं, खूब मेहनत करने के बाद उन्हें टॉप ढाई लाख छात्रों की लिस्ट में आना पड़ता है, जिसके बाद उन्हें जेईई एडवांस्ड क्लियर करना होता है, तब जाकर छात्रों को आईआईटी में एडमिशन मिलता है।
लेकिन क्या आपको पता है कि बिना जेईई स्कोर के भी आप आईआईटी के कुछ कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं, जानें कहां है मौका
आप जेईई स्कोर के बिना भी भले सारे नहीं, लेकिन कुछ आईआईटी पाठ्यक्रमों में प्रवेश जरूर ले सकते हैं, जिनमें सर्टिफिकेट प्रोग्राम, शॉर्ट टर्म और ऑनलाइन कोर्सेज शामिल हैं।
सर्टिफिकेट प्रोग्राम
- आईआईटी मद्रास: डेटा साइंस में बीएससी
- आईआईटी रुड़की: जेनरेटिव एआई और मशीन लर्निंग में सर्टिफिकेट प्रोग्राम
- आईआईटी दिल्ली: यूआई/यूएक्स डिजाइन सर्टिफिकेशन
शॉर्ट टर्म कोर्सेज
- आईआईटी कानपुर: क्लाउड कंप्यूटिंग और देवऑप्स में सर्टिफिकेट कोर्स
ऑनलाइन कोर्सेज
- आईआईटी दिल्ली: एरुडिटस एग्जीक्यूटिव एजुकेशन ऑनलाइन प्रोग्राम
- आईआईटी गुवाहाटी: एडवांस सर्टिफिकेट प्रोग्राम
- आईआईटी कानपुर: ऑनलाइन और शॉर्ट-टर्म प्रोग्राम
- आईआईटी खड़गपुर: शॉर्ट-टर्म स्पॉन्सर्ड प्रोग्राम
IITs offer short-term courses without JEE scores
1. IIT Madras: BSc in Data Science
बिना जेईई आईआईटी मद्रास से डेटा साइंस में बीएससी की जा सकती है। आवेदकों को केवल कक्षा 10-लेवल के गणित कौशल की आवश्यकता होती है और उन्हें कक्षा 12 उत्तीर्ण होना चाहिए। नामांकन के एक महीने बाद, उम्मीदवारों को पाठ्यक्रम जारी रखने के लिए एक योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।
2. IIT Kanpur: Artificial Intelligence and Machine Learning (AIML) with Python
आईआईटी कानपुर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग (AIML) और पायथन प्रोग्रामिंग में चार सप्ताह का ऑनलाइन सर्टिफिकेशन कोर्स कराता है। यह प्रोग्राम टेंसरफ्लो (TensorFlow) और पांडा (Pandas) जैसे वास्तविक दुनिया के उपकरणों पर केंद्रित है। छात्रों, उद्योग के पेशेवरों और आरएंडडी कर्मचारियों के लिए खुला है, इसके लिए पूर्व प्रोग्रामिंग अनुभव की आवश्यकता नहीं है।
3. IIT Roorkee: Certificate Program in Generative AI & Machine Learning
iHub Divya Sampark के साथ साझेदारी में, आईआईटी रुड़की जनरेटिव एआई और मशीन लर्निंग में 11 महीने का सर्टिफिकेट कोर्स प्रदान करता है। इस कोर्स की कीमत 1,34,999 रुपये है और इसमें वर्चुअल क्लास, हैंड्स-ऑन प्रोजेक्ट और दो दिवसीय कैंपस इमर्शन शामिल है। यह प्रासंगिक क्षेत्रों के पेशेवरों और स्नातकों के लिए डिजाइन किया गया है, जो एआई प्रौद्योगिकियों में व्यापक प्रशिक्षण प्रदान करता है।
4. IIT Delhi: UI/UX Design Certification
आईआईटी दिल्ली 23 नवंबर से शुरू होने वाले यूआई/यूएक्स डिजाइन में छह महीने का सर्टिफिकेट प्रोग्राम कराता है। इस प्रोग्राम की कीमत 1,50,000 रुपये प्लस जीएसटी है और यह कम से कम एक साल के कार्य अनुभव वाले स्नातकों के लिए खुला है। सर्टिफिकेट पाने के लिए उम्मीदवारों को 50% उपस्थिति बनाए रखनी होगी और कम से कम 60% अंक प्राप्त करने होंगे।
5. IIT Kanpur: Certificate Program in Cloud Computing and DevOps
E & ICT Academy के सहयोग से, आईआईटी कानपुर क्लाउड कंप्यूटिंग और DevOps में आठ महीने का सर्टिफिकेट कोर्स प्रदान करता है, जिसकी कीमत 1,49,998 रुपये है और इसमें नो-कॉस्ट EMI विकल्प भी है। आवेदकों के पास न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इस कोर्स में 30 से ज्यादा capstone projects शामिल हैं, जिसमें तीन अलग-अलग डोमेन में कैपस्टोन प्रोजेक्ट शामिल हैं, और यह गैर-प्रोग्रामिंग छात्रों के लिए भी खुला है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

Success Story: सासाराम के कसीम हैदर ने लफ्जों से पाया मुकाम, रिजेक्शन को ताकत बना छुआ आसमान

NEET PG 2025 Exam Date: आ गई नीट परीक्षा परीक्षा की तारीख, दो शिफ्ट में होगी परीक्षाएं, देखें शिड्यूल

Education News: 1.30 करोड़ की लागत से ग्रेटर नोएडा में तैयार हुआ स्मार्ट स्कूल, खासियत ऐसी कि लग जाएगी एडमिशन की लाइन

Current Affairs Today: देखें 17 मार्च के टॉप करेंट अफेयर्स, बताएं अपार आईडी किस पहल का हिस्सा है?

IIT JAM 2025 Result: 18 मार्च को जारी होगा आईआईटी जेएएम परीक्षा का परिणाम, jam2025.iitd.ac.in से करें चेक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited