CBSE Results 2025 Digilocker: सीबीएसई रिजल्ट कब आएगा, डिजिलॉकर से छात्रों को मिलेगी मार्कशीट, Direct LINK से ऐसे करें डाउनलोड

CBSE Results 2025 via Digilocker: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई 10 वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे किसी भी वक्त जारी हो सकते हैं। जिन छात्रों ने इस साल बोर्ड परीक्षाएं दी हैं, वे अपना रिजल्ट cbse.gov.in, cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in से चेक कर सकेंगे। छात्रों को मार्कशीट डिजिलॉकर (digilocker.gov.in) से मिलेगी। जानिए कैसे-

CBSE Result Digilocker 2025

CBSE Result Digilocker 2025

CBSE Results 2025 via Digilocker: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई 10 वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे किसी भी वक्त जारी हो सकते हैं। जिन छात्रों ने इस साल बोर्ड परीक्षाएं दी हैं, वे अपना रिजल्ट cbse.gov.in, cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in से चेक कर सकेंगे। छात्रों को मार्कशीट डिजिलॉकर (Digilocker) से मिलेगी। बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, सीबीएसई ने स्टूडेंट्स के डिजिलॉकर (digilocker.gov.in) खातों के लिए छह अंकों का एक्सेस कोड आधारित एक्टिवेशन शुरू किया है। डिजिलॉकर खातों के एक्टिवेशन के बाद, स्टूडेंट्स अपने डॉक्यूमेंट्स डाउनलोड कर सकेंगे। जिन स्टूडेंट्स ने साल 2025 में परीक्षा दी है, वब अपने अपने स्कूल से 6 अंकों वाला एक्सेस कोड प्राप्त कर सकते हैं। सीबीएसई ने रिजल्ट चेक करने के लिए स्कूलों को डिजिलॉकर के 6 डिजिट एक्सेस कोड भेज दिए हैं। जानिए कैसे-

How to download CBSE Result 2025 via DigiLocker

  • डिजिलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं।
  • फिर अपने क्रेडेंशियल से लॉगिन करें या फिर नया अकाउंट बनाएं।
  • फिर एजुकेशन या रिजल्ट सेक्शन में सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर रोल नंबर, स्कूल नंबर और अन्य जानकारी दर्ज करके सबमिट करें।
  • अब स्टूडेंट्स सीबीएसई 10वीं व 12वीं रिजल्ट 2025 चेक कर सकते हैं।

इस साल सीबीएसई 10वीं परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से 1 मार्च 2025 तक किया गया था। वहीं, कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक हुई थी। बता दें कि इस परीक्षा में पास होने के लिए सभी विषयों में कम से कम 33 फीसदी अंक हासिल करना अनिवार्य है। हालांकि, एक या दो विषय में इससे कम नंबर मिलने पर कंपार्टमेंट एग्जाम देने का मौका मिलेगा।

CBSE Result 2025

इस साल 15 फरवरी से 4 अप्रैल के बीच आयोजित बोर्ड परीक्षाओं में 42 लाख से ज़्यादा छात्र शामिल हुए थे। कक्षा 10 की परीक्षाएं 18 मार्च को समाप्त हुईं, जबकि कक्षा 12 की परीक्षाएं 4 अप्रैल को समाप्त हुईं। 2024 में, कक्षा 10 की परीक्षा में कुल 22,38,827 छात्र शामिल हुए, जिनमें से 20,95,467 पास हुए - जिसके परिणामस्वरूप उत्तीर्ण प्रतिशत 93.60% रहा। कक्षा 12 के लिए, 16,21,224 छात्र शामिल हुए और 14,26,420 पास हुए, जिससे उत्तीर्ण प्रतिशत 87.98% दर्ज किया गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

कुलदीप राघव author

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited