CBSE Credit System: पहली बार स्कूलों में होगा क्रेडिट सिस्टम, 1200 घंटे पढ़ाई पर मिलेंगे इतने अंक

CBSE Credit System: सीबीएसई ने अगले शैक्षणिक सत्र से स्कूलों में क्रेडिट सिस्टम लागू करने की योजना बनाई है। आइये जानें क्या है क्रेडिट सिस्टम, कब से व कैसे होगा लागू, छात्रों को कैसे व कब से होगा फायदा।

cbse credit system

सीबीएसई क्रेडिट सिस्टम

CBSE Credit System in Hindi: नई एजुकेशन पॉलिसी को ध्यान में रखते हुए शिक्षा जगत में कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं। सीबीएसई यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अगले शैक्षणिक सत्र से स्कूलों में क्रेडिट सिस्टम लागू करने की योजना बनाई है। आइये जानें क्या है क्रेडिट सिस्टम, कब से व कैसे होगा लागू, छात्रों को कैसे होगा फायदा।

इसके तहत कक्षा 6 से 12वीं तक पढ़ने वाले हर छात्र को अपनी पढ़ाई पूरी करने व सिलेबस को अच्छे से सीखने की प्रवृत्ति को बढ़ाने का मौका मिलेगा।

भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, मीडिया में नई क्रेडिट सिस्टम के तहत कम से कम 1200 घंटे पूरे करने पर छात्रों को 40 क्रेडिट अंक मिलेंगे। इसके तहत सभी विषयों को कवर किया जाएगा। क्रेडिट की जानकारी मार्कशीट में लिखी जाएगी, संभवत: अंक/ग्रेड के सामने क्रेडिट को मेंसन किया जाएगा।

क्या है क्रेडिट सिस्टम

विकसित देशों की शिक्षा व्यवस्था में क्रेडिट सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता है। इससे छात्रों को कई तरह के फायदे होते हैं जैसे यह पता चल पाता है कि पढ़ाई करने या सीखने के दौरान छात्र के पास कितना वर्कलोड था।

कब से लागू होगा क्रेडिट सिस्टम

अभी यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं किया गया है, कि क्रेडिट सिस्टम कब से लागू होगा। भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, कक्षा 9-10 के दो भाषा विषयों सहित पांच विषयों में हर विषय के लिए 7-7 क्रेडिट, फिजिकल एजुकेशन के 2 क्रेडिट और आर्ट एजुकेशन के लिए एक क्रेडिट यानी कुल 40 क्रेडिट मिलेंगे। इसी तरह, कक्षा 11-12 के छह विषयों में से भाषा विषयों के लिए 6-6 क्रेडिट और अन्य विषयों के लिए 7-7 क्रेडिट यानी कुल 40 क्रेडिट मिलेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited