BSSC Graduate Level Exam 2022 Date: घोषित हुई परीक्षा की नई तारीख, जानें कब है आपका एग्जाम
BSSC Graduate Level Exam 2022, Bihar Graduate Level Exam Date 2022: बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा की नई तारीख जारी कर दी है। अभ्यर्थी यहां दी गई लिंक से परीक्षा का नया नोटिस चेक कर सकते हैं।
सरकारी एग्जाम 2022
BSSC Graduate Level New Exam Date 2022, Bihar Graduate Level Exam 2022 Notice: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा की नई तारीख घोषित कर दी है। जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वह अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर परीक्षा का नया नोटिस चेक कर सकते हैं। इसके अलावा यहां दी गई डायरेक्ट लिंक से भी नोटिस डाउनलोड कर सकते हैं।
BSSC Graduate Level Exam 2022: कब होगी परीक्षा?
आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, बिहार ग्रैजुएट लेवल एग्जाम का आयोजन 23 दिसंबर और 24 दिसंबर को किया जाएगा। इसके पहले परीक्षा 26 नवंबर और 27 नवंबर को होनी थी। हालांकि, अपरिहार्य कारणों की वजह से परीक्षा की तारीख में संशोधन कर दिया गया है। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी तय समय के अंदर वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।
BSSC Recruitment 2022: इतने पदों पर भर्ती
इस प्रक्रिया के माध्यम से बिहार में 2187 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, सामान्य वर्ग के लिए 880 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 207 पद, पिछड़े वर्ग के 292 पद, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 448 पद, पिछड़े वर्ग की महिलाओं के 71 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के 342 पद और अनुसूचित जनजाति वर्ग के 7 पद शामिल हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए 14 अप्रैल से 30 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे।
How to download
- सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज 'Important Notice Regarding Tentative Date of Examination for Adv. No. 01/22, 3rd Graduate Level Combined Competitive (PT) Exam)' के लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने परीक्षा के नोटिस का एक पीडीएफ खुल जाएगा।
- अभ्यर्थी इस पीडीएफ को चेक करके डाउनलोड भी कर सकते हैं।
अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के लिए यहां और आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करते रहें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें
IIT Kanpur: प्लेसमेंट के पहले राउंड में 22 छात्रों को मिली नौकरी, 1036 छात्रों को लाखों का पैकेज
BPSC 32nd PCS J Revised Result 2024: बिहार ज्यूडिशियल सर्विस का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी, यहां करें चेक
Education News Today: उत्तर प्रदेश में जल्द खुलने जा रहे हैं पांच नए केंद्रीय विद्यालय, जानें किन शहरों को मिलेगी सौगात
CUET UG 2025 Exam: सीयूईटी-यूजी के लिए 12वीं के विषय की बाध्यता नहीं, अब विद्यार्थी किसी भी विषय की दे सकेंगे परीक्षा
BPSC 70th Prelims: परीक्षा केंद्र की जानकारी उम्मीदवारों के डैशबोर्ड पर हुए उपलब्ध, देखें आधिकारिक नोटिस
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited