HBSE 12th and D.El.Ed 2025: बदल गई कक्षा 12वीं और D.El.Ed प्रथम वर्ष की डेट शीट, देखें आधिकारिक वेबसाइट
HBSE 12th and D.El.Ed 2025 First Year Exam Date: हरियाणा 12वीं और D.El.Ed प्रथम वर्ष की डेट शीट में बदलाव कर दिया गया है। उम्मीदवार bsheh.org.in के अलावा खबर में दिए लिंक से परीक्षा की संसोधन तिथि देख सकते हैं।

HBSE 12th and DElEd 2025 First Year Exam Date Revised
HBSE 12th and D.El.Ed 2025 First Year Exam Date Revised: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) ने 12वीं और D.El.Ed प्रथम वर्ष की डेट शीट में बदलाव कर दिया गया है। अगर आप भी इस परीक्षा में भाग लेने वाले हैं, तो ये खबर आपके लिए है। जो अभ्यर्थी कक्षा 12 या D.El.Ed परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे BSEH की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर या खबर में दिए आधिकारिक नोटिस के लिंक से संशोधित तिथि देख सकते हैं।
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, निकाय चुनाव और जेईई मेन परीक्षा के मद्देनजर कक्षा 12वीं और डी.एल.एड की परीक्षा तिथियों को संशोधित किया गया है।
HBSE 12th Exam 2025
- हरियाणा कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होगी और 29 मार्च, 2025 को समाप्त होगी।
- पहला पेपर अंग्रेजी का होगा।
- आखिरी पेपर पंजाबी और संस्कृत का होगा।
HBSE 12th Date Sheet 2025 PDF Revised Official Notice Link
हरियाणा डी.एल.एड प्रथम वर्ष
उम्मीदवारों को स्कैन की गई तस्वीर के साथ वैध एडमिट कार्ड दिखाने पर परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी। डी.एल.एड प्रथम वर्ष री-अपीयर (प्रवेश वर्ष- 2022) परीक्षा फरवरी/मार्च-2025 4 मार्च से शुरू होगी और 24 मार्च, 2025 को समाप्त होगी।
- पहली परीक्षा स्कूल संस्कृति, नेतृत्व और परिवर्तन पेपर की होगी।
- आखिरी पपेर Cognition, Learning और Socio Cultural Context विषयों का होगा।
- परीक्षा एक ही पाली में दोपहर 12.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
Press Note: - Revised Date Sheet of Sr. Secondary & D.El.Ed. 1st Year Examination Feb./March - 2025
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

CUET PG Admit Card 2025 Released: जारी हुआ 21 मार्च से 25 मार्च तक होने वाली सीयूईटी पीजी परीक्षा का एडमिट कार्ड

Current Affairs Today: यहां पढ़ें आज का करेंट अफेयर्स, प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछा जा सकता है ये सवाल

BSEB Bihar Board 12th Result 2025: मार्च के अंतिम सप्ताह तक घोषित हो सकता है बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, देखें तीन साल के आंकड़े

RPSC EO RO Exam City Slip 2025: राजस्थान ईओ आरओ परीक्षा की एग्जाम सिटी स्लिप, जानें कब आएगा एडमिट कार्ड

BSEB Bihar Board 10th 12th Result 2025 LIVE: कब घोषित होगा बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, secondary.biharboardonline.com पर सबसे पहले
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited