BSEB Bihar Board 10th Exam 2025: आज से शुरू हुई बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा, जान लीजिए एग्जाम गाइडलाइंस
BSEB Bihar Board 10th Exam 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मैट्रिक की परीक्षाएं आज यानी 17 फरवरी 2025, सोमवार से आयोजित होने जा (Bihar Board 10th Exam 2025) रही हैं। परीक्षा के लिए कुल 15.85 लाख छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। स्टूडेंट्स यहां बिहार बोर्ड 10वीं की गाइडलाइंस चेक कर सकते हैं।

BSEB Bihar Board 10th Exam 2025: आज से शुरू हुई बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा
BSEB Bihar Board 10th Exam 2025: बिहार बोर्ड 10वीं के छात्रों के लिए अहम सूचना है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित मैट्रिक की परीक्षाएं आज यानी 17 फरवरी 2025, सोमवार से शुरू हो (Bihar Board 10th Exam 2025) रही हैं। परीक्षा के लिए राज्य के कुल 15.85 लाख छात्रों ने अपना पंजीकरण (Bihar Board 10th Exam) करवाया है। एग्जाम राज्य के कुल 1677 परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित है। वहीं पटना में यह परीक्षा 73 केंद्रों पर आयोजित होने जा रही है। जिसमें जिले से 71,669 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
Bihar Board 10th Exam 2025: दो पालियों में होगी परीक्षा
बता दें बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा दो पालियों में होगी। फर्स्ट शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक चलेगी। जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक चलेगी। यहां छात्रों को कुल 3 घंटे 15 मिनट तक का समय दिया जाएगा। स्टूडेंट्स को 15 मिनट पहले प्रश्न पत्र वितरित कर दिए जाएंगे। ताकि छात्रों को क्वेश्चन पेपर पढ़ने के लिए पर्याप्त समय मिल जाए। छात्र यहां एग्जाम की गाइडलाइंस पर एक नजर डाल लें।
Bihar Board Exam Guidelines: बिहार बोर्ड एग्जाम गाइडलाइंस
- एग्जाम सेंटर पर बिना एडमिट कार्ड के एंट्री नहीं दी जाएगी।
- स्कूल आईडी कार्ड भी अनिवार्य
- परीक्षा केंद्र पर जूता मोजा पहनकर आने की मनाही है। यदि कोई छात्र जूता मोजा में आते हैं तो उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
- छात्रों को परीक्षा प्रारंभ होने से 1 घंटे पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा।
- फर्स्ट शिफ्ट की परीक्षा में सुबह 9:30 से आधे घंटे पहले यानी 9:00 बजे प्रवेश द्वार बंद कर दिया जाएगा।
Bihar Board Exam 2025: भूलकर ना ले जाएं ये चीज
- स्टेशनरी आइटम, जैसे- स्टडी मैटेरियल (प्रिंटिंड या लिखित), कागज के टुकड़े, कैलकुलेटर, डिजिटल वॉच, पेन ड्राइव, इलेक्ट्रॉनिक पेन, स्कैनर आदि।
- इलेक्ट्रानिक डिवाइस- मोबाइल फोन, ब्लूटूथ लॉग टेबल पेन, ईयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, हेल्थ बैंड, स्मार्ट वॉच, कैमरा व अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस आदि।
- इसके अलावा हैंडबैग, पर्स, बटुआ, चशअमा, संचार उपकरण आदि चीजें प्रतिबंधित हैं।
Bihar Board 10th Exam 2025: कड़ाई के साथ हो रही है परीक्षा
Bihar Board की परीक्षा हर बार की तरह इस बार भी कड़ाई के साथ आयोजित की जा रही है। एग्जाम सेंटर को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखा गया है। परीक्षा केंद्र के 200 मीटर दायरे में धारा 144 लागू है। इसके अलावा हर सेंटर पर पुलिस तैनात किए गए हैं। साथ ही कंट्रोल रूम भी बनाए गए हैं। यह सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक खुले रहेंगे। यदि किसी छात्र को एग्जाम से संबंधित किसी प्रकार की कोई परेशानी होती है तो वह तुरंत हेल्पलाइन नंबर 0612-223227 और 0612-223257 पर कॉल कर संपर्क करें।
Bihar Board 10th Exam 2025: पास होने के लिए इतने नंबर जरूरी
BSEB 10वीं की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों के प्रत्येक विषय में व कुल मिलाकर 33 प्रतिशत मार्क्स चाहिए होंगे। यदि आपके किसी एक या दो विषय में न्यूनतम मार्क्स से कम अंक आते हैं तो छात्रों की कंपार्टमेंट मानी जाएगी। वहीं दो से ज्यादा विषयों में 33 नंबर से कम अंक आने पर छात्र फेल माने जाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

CUET PG Admit Card 2025 Released: जारी हुआ 21 मार्च से 25 मार्च तक होने वाली सीयूईटी पीजी परीक्षा का एडमिट कार्ड

Current Affairs Today: यहां पढ़ें आज का करेंट अफेयर्स, प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछा जा सकता है ये सवाल

BSEB Bihar Board 12th Result 2025: मार्च के अंतिम सप्ताह तक घोषित हो सकता है बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, देखें तीन साल के आंकड़े

RPSC EO RO Exam City Slip 2025: राजस्थान ईओ आरओ परीक्षा की एग्जाम सिटी स्लिप, जानें कब आएगा एडमिट कार्ड

BSEB Bihar Board 10th 12th Result 2025 LIVE: कब घोषित होगा बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, secondary.biharboardonline.com पर सबसे पहले
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited