BHU PhD Admission: बीएचयू पीएचडी प्रवेश में सभी को मिलेगा मौका, UGC NET व इंटरव्यू मार्क्स से बनेगी मेरिट
BHU PhD Admission: बीएचयू ने पीएचडी प्रवेश में दाखिले की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। पहले आवेदन की आखिरी तारीख 21 जनवरी थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर 25 जनवरी 2025 कर दिया गया है। वहीं, अभ्यर्थियों की मांग पर 27 और 28 जनवरी को फॉर्म में माइनर करेक्शन की नई व्यवस्था कर दी गई है।

BHU PhD Admission
BHU PhD Admission: बीएचयू में पीएचडी प्रवेश नियमावली में संशोधन के लिए छात्रों का छह दिनों का धरना प्रदर्शन आखिरकार रंग लाया। कार्यवाहक कुलपति प्रो. संजय कुमार ने छात्रों की मांग पर निर्णय के लिए समिति गठित की थी। बुधवार को समिति की रिपोर्ट पर विश्वविद्यालय प्रवेश समन्वयन बोर्ड की तरफ से स्वीकृति दे दी गई। इसके तहत इस बार रेट श्रेणी की सीटों पर सभी अभ्यर्थियों को साक्षात्कार का मौका दिया जाएगा।
पीएचडी के लिए आवेदन करने वाला हर योग्य अभ्यर्थी इंटरव्यू में बैठ सकता है। नेट पासआउट, जेआरएफ और पीएचडी के लिए क्वालिफाइड तीनों कैटेगिरी के अभ्यर्थियों को इंटरव्यू का मौका मिलेगा। साथ ही इंटरव्यू और नेट परीक्षा के रिजल्ट का स्कोर जुड़कर फाइनल रिजल्ट घोषित किया जाएगा। इंटरव्यू और नेट परीक्षा के स्कोर के अनुपात का वेटेज 30:70 का होगा।
ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को ही क्यों मनाया जाता है, जानें क्या है इस दिन का इतिहास
बीएचयू ने पीएचडी प्रवेश में दाखिले की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। पहले आवेदन की आखिरी तारीख 21 जनवरी थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर 25 जनवरी 2025 कर दिया गया है। वहीं, अभ्यर्थियों की मांग पर 27 और 28 जनवरी को फॉर्म में माइनर करेक्शन की नई व्यवस्था कर दी गई है। जबकि, काउंसिलिंग की तारीख 27 से बढ़ाकर 29 जनवरी कर दी गई है। हालांकि, बाकी तारीखों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो मंगलवार तक 7000 अभ्यर्थियों ने पीएचडी प्रवेश के लिए आवेदन कर दिया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

UPSC CSE 2025: यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख, यहां डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

AKTU Odd Semester 2025: महाकुंभ मेला और महाशिवरात्रि उत्सव की वजह से एकेटीयू ऑड सेमेस्टर परीक्षा हुई स्थिगित

RSMSSB CET Result 2025: जारी हुए राजस्थान सीईटी 12वीं परीक्षा के परिणाम, ऐसे करें डाउनलोड

CSIR NET Admit Card 2025: सीएसआईआई नेट एग्जाम सिटी स्लिप, इन स्टेप्स में करें डाउनलोड

JEE Main Paper 2 Result 2025: इस वेबसाइट से डाउनलोड करें जेईई मेन पेपर 2 रिजल्ट, यह रहा तरीका
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited