AIBE 17 Answer Key 2023: बीसीआई ने जारी की एआईबीई संशोधित आंसर की, चेक करें allindiabarexamination.com पीडीएफ

AIBE Answer Key 17 Hindi PDF 2023: बीसीआई ने आज संशोधित एआईबीई 17 आंसर की 2023 जारी कर दी है। एआईबीई आंसर की को लेकर जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वह आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com की मदद से अपडेट आंसर की पीडीएफ को देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

AIBE 17 Answer Key 2023

AIBE 17 आंसर की 2023

AIBE 17 Answer Key 2023: अखिल भारतीय बार परीक्षा, एआईबीई 17 आंसर की 2023 को संशोधित यानी बदले हुए रूप में जारी कर दिया गया है। बार काउंसिल ऑफ इंडिया, बीसीआई ने 9 फरवरी 2023 को संशोधित आंसर की जारी हुई है। एआईबीई 17 आंसर की सेट ए, बी, सी और डी के लिए जारी की गई है। परीक्षा के लिए उपस्थित हुए उम्मीदवार अपडेट की गई आंसर की पीडीएफ को चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। नीचे एआईबीई 17 आंसर की पीडीएफ 2023 डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक और स्टेप्स को भी चेक करें।

एआईबीई 17 2023 परीक्षा 5 फरवरी को आयोजित की गई थी और बीसीआई ने परीक्षा की डेट को ही आंसर की जारी हुई थी। हालांकि आंसर की को कुछ समय बाद हटा दिया गया था क्योंकि उम्मीदवारों ने गलत और बेमेल उत्तरों को लेकर सूचना दी थी। बीसीआई ने आंसर की में बदलाव किया और आज इसे जारी किया गया है। आंसर की ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को चेक करें।

एआईबीई 17 आंसर की लिंक- AIBE 17 answer key 2023 PDF Download Direct Link

AIBE 17 answer key 2023: ऐसे करें डाउनलोड

  • आधिकारिक वेबसाइट--allindiabarexamination.com पर जाएं।
  • होम पेज पर उस लिंक को क्लिक करें जिस पर लिखा हो, 'कृपया एआईबीई XVII (अंग्रेजी सेट-ए, सेट-बी, सेट-सी और सेट-डी) की आंसर की डाउनलोड' पर क्लिक करें।
  • एआईबीई आंसर की पीडीएफ को चेक करें।
  • एआईबीई आंसर की डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंट आउट निकाल लें।
एआईबीई उम्मीदवार आंसर की को चेक कर सकते हैं और अपने संभावित एआईबीई 17 स्कोर की गणना कर सकते हैं। प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को 1 अंक मिलेगा। निगेटिव मार्किंग का कोई प्रावधान नहीं है।

एआईबीई XVII 2023 परीक्षा पेन-पेपर आधारित टेस्ट मोड में आयोजित की गई थी और परिणाम जल्द ही जारी होने की उम्मीद है। एआईबीई 2023 परीक्षा में पास होने के लिए आपको 40 फीसदी अंक हासिल करने की जरूरत है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

प्रभाष रावत author

रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय कूटनीतिक विषयों में विशेष रुचि रखने वाले प्रभाष रावत कुछ-ना-कुछ नया सीखते रहने में विश्वास करते हैं। बीते 5 साल से ज्यादा समय ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited