महिला ने सोते हुए पति पर डाला खौलता तेल और मिर्च पाउडर (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)
Delhi News: दिल्ली के मदनगीर इलाके में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई, जिसमें एक महिला ने रात में सो रहे अपने पति पर उबलता तेल डाल दिया और उसके जले हुए हिस्सों पर मिर्च पाउडर छिड़क दिया। पीड़ित दिनेश (28), जो एक दवा कंपनी में काम करते हैं, को गंभीर रूप से जले होने की हालत में दो-तीन अक्टूबर की रात सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार, उनके शरीर का लगभग 20 प्रतिशत हिस्सा जल गया था और उन्हें आईसीयू में रखा गया। आंबेडकर नगर थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, घटना करीब तीन बजे हुई।
दिनेश ने पुलिस को बताया कि रात को काम से लौटने के बाद वह खाना खाकर सो रहे थे। उसी समय उनकी पत्नी साधना ने अचानक उनके शरीर पर गर्म तेल डाल दिया। इससे पहले कि दिनेश कुछ कर पाते, महिला ने उनके जले हुए हिस्सों पर लाल मिर्च पाउडर भी छिड़क दिया। विरोध करने पर उनकी पत्नी ने धमकी दी कि अगर उन्होंने शोर मचाया तो और ज्यादा तेल डाल दिया जाएगा। इस दौरान दंपती की आठ वर्षीय बेटी भी घर में मौजूद थी। जलन और दर्द से दिनेश जोर-जोर से चीखने लगे। उनकी चीखें सुनकर पड़ोसी और नीचे की मंजिल पर रहने वाले मकान मालिक का परिवार तुरंत घटना स्थल पर पहुंचा। मकान मालिक ने अपने रिश्तेदार राम सागर को भी बुलाया और दोनों ने मिलकर दिनेश को अस्पताल ले जाने में मदद की। मकान मालिक की बेटी अंजलि भी सबसे पहले उन लोगों में शामिल थी जो पीड़ित को देखने और मदद करने पहुंचे।
न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा के अनुसार, अंजलि ने बताया, “मेरे पिता ऊपर गए, लेकिन दिनेश की पत्नी ने अंदर से दरवाजा बंद कर रखा था। हमने उनसे दरवाजा खोलने को कहा। जब दरवाजा आखिरकार खुला, तो हमने देखा कि दिनेश दर्द से तड़प रहे थे और उनकी पत्नी घर के अंदर छिपी हुई थी।” अंजलि ने आगे बताया कि जब उनके पिता ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की, तो साधना ने कहा कि वह अपने पति को अस्पताल ले जा रही हैं। लेकिन जब वह दिनेश के साथ बाहर आई, तो विपरीत दिशा में जाने लगी। इससे उन्हें शक हुआ। इसके बाद उनके पिता ने उसे रोककर ऑटो का इंतजाम किया और दिनेश को राम सागर के साथ अस्पताल ले गए। शुरुआत में दिनेश को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उनकी छाती, चेहरे और हाथों पर गंभीर जले हुए निशान देखकर उन्हें सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने बताया कि चिकित्सा रिपोर्ट में उनकी चोटों को खतरनाक और गंभीर जलन वाली बताया गया है।
उत्तर प्रदेश के मूल निवासी दिनेश के अनुसार, दंपति की शादी को आठ साल हो चुके हैं, लेकिन उनके रिश्ते में तनाव और खटास बनी हुई थी। दो साल पहले उनकी पत्नी ने महिला अपराध (सीएडब्ल्यू) प्रकोष्ठ में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन बाद में समझौते के बाद मामला सुलझ गया। दिनेश की पत्नी पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 118 (जानबूझकर खतरनाक हथियार या साधन उपयोग कर चोट पहुंचाना), 124 (एसिड या अन्य खतरनाक पदार्थ से गंभीर चोट पहुंचाना) और 326 (आग, विस्फोटक या अन्य माध्यम से चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि घटना वाले दिन भी दंपति के बीच झगड़ा हुआ था। वहीं, एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और मामले की जांच जारी है। उन्होंने यह भी बताया कि दंपति की नाबालिग बेटी का बयान दर्ज किया जाएगा ताकि यह पता चल सके कि उस रात वास्तव में क्या हुआ था।
(इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।