मस्जिद के अंदर मौलवी की पीट-पीटकर हत्या, राजस्थान के अजमेर का है मामला

Ajmer cleric beaten to death: राजस्थान के अजमेर में नकाबपोश लोगों ने मस्जिद के अंदर मौलवी की पीट-पीटकर हत्या कर दी, घटना से सनसनी है।

Ajmer cleric beaten to death

प्रतीकात्मक फोटो

मुख्य बातें
  • एक मस्जिद के अंदर तीन नकाबपोशों ने मौलवी को कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या की
  • घटना के वक्त मस्जिद के अंदर छह बच्चे भी मौजूद थे
  • तीनों ने कथित तौर पर बच्चों को मामले का खुलासा न करने की धमकी दी और उनके मोबाइल फोन छीन लिए

मस्जिद के अंदर मौलवी की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला राजस्थान के अजमेर से सामने आया है वहां एक मस्जिद के अंदर तीन नकाबपोश लोगों ने 30 वर्षीय मौलवी को कथित तौर पर पीट-पीटकर मार डाला है। पुलिस के अनुसार जब आरोपी कथित तौर पर रामगंज पुलिस स्टेशन की सीमा के तहत कंचन नगर में स्थित मस्जिद में घुस गए और मौलवी मोहम्मद माहिर पर लाठियों से हमला कर दिया।

ये भी पढ़ें-लखनऊ में स्ट्रीट डॉग पर तालिबानी अंदाज में बर्बरता, पति-पत्नी ने लाठी डंडों से की पिटाई, फिर कई किमी तक घसीटा

बच्चों को मामले का खुलासा न करने की धमकी दी

माहिर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त मस्जिद के अंदर छह बच्चे भी मौजूद थे।तीनों ने कथित तौर पर बच्चों को मामले का खुलासा न करने की धमकी दी और उनके मोबाइल फोन छीन लिए ताकि वे किसी को सूचित न कर सकें या मदद के लिए फोन न कर सकें। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के भागने के बाद बच्चे मस्जिद से बाहर आये और लोगों को घटना के बारे में बताया।

मौलवी माहिर मस्जिद में बच्चों को पढ़ाता था

पुलिस के मुताबिक, माहिर मस्जिद में बच्चों को पढ़ाता था।रामगंज के थाना प्रभारी रवींद्र सिंह ने कहा कि माहिर का शव उसके परिवार के सदस्यों के उत्तर प्रदेश से अजमेर पहुंचने के बाद उन्हें सौंप दिया गया। अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस सिलसिले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है

थाना प्रभारी ने कहा कि इस सिलसिले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं, माहिर के भाई ने कहा कि उन्होंने पुलिस को तीन लोगों के नाम दिए हैं। पुलिस को मस्जिद के पास दो लाठियां, हत्या के संदिग्ध हथियार मिले हैं और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। डॉग स्क्वायड टीम को भी मौके पर बुलाया गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited