Cyber Crime: साइबर ठगों के खिलाफ कार्रवाई में पुलिस ने 2.36 लाख संदिग्ध सिम बंद करवाए
पुलिस महानिदेशक साइबर अपराध ने बताया कि साइबर अपराधों का चुनौती के रूप में लेते हुए पुलिस ने मेवात क्षेत्र में 'ऑपरेशन एंटीवायरस' के तहत साइबर अपराधियों के डेटाबेस के आधार पर पहचान कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की है। इसके कारण मेवात क्षेत्र में साइबर अपराध में भारी कमी आई है।
प्रतीकात्मक फोटो
राजस्थान पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अब तक 2.36 लाख संदिग्ध सिम बंद या ब्लॉक करवाए हैं। इसके साथ ही दो लाख से अधिक आईएमईआई नंबर भी ब्लॉक करवाए गए हैं।पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बीते दो महीने में पुलिस ने 5000 से ज्यादा चोरी व गुम हुए मोबाइल बरामद कर उनके मालिकों को लौटाए हैं।
इसके अनुसार साइबर अपराधों पर पर लगाम लगाने के लिए राज्य के मेवात क्षेत्र में चलाये गये "ऑपरेशन एंटीवायरस" में राजस्थान पुलिस ने भारत सरकार और दूरसंचार विभाग से समन्वय करते हुए 2.36 लाख संदिग्ध सिम एवं 2.29 लाख आईएमईआई नंबर ब्लॉक करवाए हैं।
ये भी पढ़ें- Splitsvilla 15 फेम कशिश कपूर ने साइबर क्राइम में दर्ज कराई शिकायत, ट्रोल्स से परेशान होकर लिया बड़ा एक्शन
पुलिस ने 2.36 लाख के आसपास संदिग्ध सिम एवं करीब 2.29 लाख संदिग्ध आईएमईआई वाले मोबाइल हैंडसेट की पहचान कर भारत सरकार के दूरसंचार विभाग से संपर्क कर ब्लॉक करवाया गया है, जिसके कारण साइबर क्राइम के अपराध में कमी आई है।
प्रियदर्शी ने बताया कि मोबाइल चोरी होने या खोने के बारे में आमजन द्वारा दर्ज शिकायतों के संबंध में सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे। उन्होंने बताया कि पिछले दो महीनों में राज्य भर में 5000 से अधिक गुमशुदा मोबाइल 'ट्रेस' करने में सफलता मिली है। इनमें से अधिकतर मोबाइल जिला पुलिस अधीक्षकों के माध्यम से उनके मालिकों को वापस लौटाये गये हैं, शेष मोबाइल भी लौटने की कार्रवाई जारी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें
End of Article
संबंधित खबरें
किराना का सामान लेने गई थी मासूम, 60 साल के शख्स ने बना लिया हवस का शिकार; बेहोशी की हालत मिली
सहारनपुर में पुलिस पर पथराव, यति नरसिंहानंद के विवादित बयान पर मुस्लिम समाज के प्रदर्शन के दौरान हमला
अलीगढ़ में महिला ने प्रेमी युवक पर फेंका तेजाब, कहा- 12 सालों से कर रहा था ब्लैकमेल
पश्चिम बंगाल में बवाल: नाबालिग का शव मिलने के बाद भड़के लोग, पुलिस चौकी में तोड़फोड़-आगजनी; रेप की आशंका
Amethi Murder Case:अमेठी हत्याकांड का आरोपी चंदन वर्मा पुलिस एनकाउंटर में घायल, दरोगा की पिस्टल छीन कर रहा था फायरिंग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited