सावधान ! गेमिंग एप के जरिए युवकों का करा रहे थे धर्मांतरण, गाजियाबाद में रैकेट का भंडाफोड़

Ghaziabad News : पुलिस ने आरोपी की पहचान अब्दुल रहमान के रूप में की है। रहमान मूल रूप से यूपी के बलिया का रहने वाला है। हालांकि, मस्जिद कमेटी ने पुलिस को बताया कि रहमान कुछ महीने पहले समिति को छोड़ चुका है। कमेटी ने अपने दावे के समर्थन में कोई साक्ष्य नहीं दिए हैं।

author-479258781

Updated Jun 5, 2023 | 08:58 AM IST

ghaziabad news

गाजियाबाद पुलिस ने धर्मांतरण रैकेट का भंडाफोड़ किया। तस्वीर-@ghaziabadpolice

Ghaziabad News : गाजियाबाद पुलिस ने धर्मांतरण के एक कथित रैकेट का भंडाफोड़ किया है। दरअसल, पुलिस एक लड़के के धर्म परिवर्तन की मामले की जांच कर रही थी, जांच के इसी क्रम में उसे इस रैकेट के बारे में पता चला। खास बात यह है कि यह गिरोह बीते कुछ सालों से गेमिंग एप के जरिए कथित रूप से युवकों का धर्मांतरण कर रहा था। इस मामले में पुलिस ने रविवार को संजय नगर स्थित मस्जिद समिति के एक सदस्य को गिरफ्तार किया। आरोप है कि इस सदस्य ने कम से कम चार युवकों का धर्म परिवर्तन कराया।

यूपी के बलिया का रहने वाला है रहमान

पुलिस ने आरोपी की पहचान अब्दुल रहमान के रूप में की है। रहमान मूल रूप से यूपी के बलिया का रहने वाला है। हालांकि, मस्जिद कमेटी ने पुलिस को बताया कि रहमान कुछ महीने पहले समिति को छोड़ चुका है। कमेटी ने अपने दावे के समर्थन में कोई साक्ष्य नहीं दिए हैं।

बद्दो के खिलाफ केस दर्ज

धर्मांतरण के इस मामले में जांच शुरू होने के बाद गत 30 मई को मस्जिद के इमाम एवं ठाणे निवासी खान शाहनवाज उर्फ बद्दो के खिलाफ केस दर्ज हुआ। फरीदाबाद के एक व्यक्ति ने पुलिस से शिकायत की कि उसका लड़का गेमिंग एप के जरिए एक व्यक्ति के संपर्क में आया। इस व्यक्ति ने उसे अपनी बातचीत के जरिए उसे प्रभावित किया और उनके लड़के को संजय नगर स्थित मस्जिद में आने के लिए कहा। इस शिकायत के बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू की। लड़के के पिता को हाल ही में पता चला कि उनका बेटा जिम जाने की जगह मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए जाया करता था।

2021 से संपर्क में थे युवक

टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक डीसीपी सिटी निपुर्ण अग्रवाल ने कहा कि हमारे पास इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि रहमान ने चार युवकों का धर्मपरिवर्तन करने की कोशिश की। इनमें से दो लड़के गाजियाबाद, एक लड़का फरीदाबाद और एक लड़का चंडीगढ़ से है। पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हमें जानकारी मिली है कि वह साल 2021 से इन युवकों से संपर्क में था और उन्हें धर्म के बारे में वीडियो भेजा करता था।'

गेमिंग एप के जरिए संपर्क में आए

कवि नगर के एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि फरीदाबाद का युवक बाकी तीन अन्य युवकों एवं रहमान के संपर्क में गेमिंग एप के जरिए आया था। इन युवकों ने रहमान को अपना फोन नंबर भेजे थे। इसके बाद वह युवकों को इस्लाम के बारे में उपदेश देने लगा। इनमें से दो युवक बद्दो के भी संपर्क में थे।

चंडीगढ़ के युवक से पूछताछ करेगी पुलिस

एसीपी ने कहा, 'हमने फरीदाबाद के युवक से पूछताछ की है। हमें पता चला कि वह और तीन अन्य युवक साल 2021 से गेमिंग एप के जरिए रहमान के संपर्क में थे। फरीदाबाद के युवक की मां ने अपने बेटे के रहन-सहन में बदलाव देखने पर उसे समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना।' पुलिस अधिकारी ने कहा कि चंडीगढ़ के युवक से अभी पूछताछ होनी है। पुलिस का कहना है कि गाजियबाद के युवक के माता-पिता का निधन 2021 में कोविड की दूसरी लहर में हो गया। इसके बाद यह युवक बद्दो के संपर्क में आया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आर्टिकल की समाप्ति

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited