चेकिंग अभियान के दौरान वाराणसी पुलिस
सड़कों पर रसूख और भौकाल दिखाना अब शौक बन चुका है। लग्जरी गाड़ियों पर कभी हूटर तो कभी फर्जी स्टीकर लगाकर चलने के मामले लगातार सामने आते जा रहे हैं। वाराणसी के कैंट इलाके में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया, जब पुलिस ने विधायक के नाम पर लग्जरी गाड़ियों को सीज कर दिया।
आगामी त्योहारों के मद्देनजर वाराणसी वाराणसी में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को कैंट पुलिस भोजूबीर इलाके में सड़कों पर उतरकर वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी उसकी नजर दो गाड़ियों पर पड़ी। इन गाड़ियों पर विधायक का स्टीकर लगा था। पुलिस ने गाड़ी मालिकों से जब स्टिकर के बाबत जानकारी मांगी तो कोई ठोस जवाब नहीं मिला। पुलिस ने दोनों गाड़ियों का चालन करने के साथ ही सीज की कार्रवाई की।
इन दोनों ही गाड़ियों पर सिर्फ फर्जी स्टिकर ही नहीं लगे थे बल्कि काली फिल्म भी लगी थी। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दोनों गाड़ियों की काली फिल्म भी उतरवाया। पुलिस के एक्शन से वाहन चालकों में हड़कंप रही। पुलिस ने सड़कों पर बेतरतीब ढंग से खड़े कई गाड़ियों का चालान किया। क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित अस्पताल और दुकानों के आगे खड़ी गाड़ियों को लेकर भी पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने दुकानदारों को सख्त हिदायत दी कि अगर उनकी दुकानों के आगे गाड़ियां खड़ी रहती है तो दुकानों का भी चालान काटा जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वाराणसी (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।