महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ दर्दनाक हादसा, जौनपुर-रायबरेली हाईवे पर बस से टकराई कार, 3 लोगों की मौत
Jaunpur Road Accident: जौनपुर में गुरुवार सुबह महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार एक रोडवेज बस से टकरा गई। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और तीन लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं। यह भीषण हादसा जौनपुर-रायबरेली हाईवे पर हुआ।

फाइल फोटो
Accident on Jaunpur-Raebareli Highway: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां जौनपुर-रायबरेली हाईवे पर एक कार और रोडवेज बस की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि कार सवार लोग महाकुंभ से गंगा स्नान करके लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ।
कार के उड़े परखच्चे
जानकारी के अनुसार, यह हादसा मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सतहरिया पुलिस चौकी के पास गुरुवार सुबह साढ़े चार बजे हुआ। महाकुंभ में गंगा स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं की कार की सिकंदराबाद डिपो की रोडवेज बस से सीधी टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं, हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी गंगा सागर मिश्र के नेतृत्व में पुलिस ने राहत और बचाव कार्य चलाया।
ये भी पढ़ें - बोर्ड परीक्षा में बुर्का पहनकर प्रवेश करने पर पाबंदी की मांग, नितेश राणे ने महाराष्ट्र शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र
मृतकों की पहचान
इस दुर्घटना में कार चालक संजय सिंह (45), बिंदु सिंह (40) और विमला देवी (50) की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा महेश तिवारी (52), विद्यावती सिंह (43) और किरन देवी तिवारी (47) गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतहरिया में भर्ती कराया गया। हालांकि, उनकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने तीनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बता दें कि मृतक और घायल यात्री महराजगंज जिले के समदेऊआ थाना क्षेत्र के धनहानायक गांव और गोरखपुर जिले के खोरावर व झगहा गांव के निवासी थे।
(इनपुट - IANS)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वाराणसी (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

आज का मौसम, 18 February 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: देश में कहीं कोहर-कहीं बारिश का अलर्ट, पहाड़ों में आज बर्फबारी के भी आसार, जानें अपने राज्य के मौसम का हाल

कानपुर स्टेशन पर महाकुंभ जाने वाले यात्रियों का सैलाब, ट्रेनों में भी भूसे की तरह भरकर सफर कर रहे लोग, देखें Video

Ransom Extortion Gang: गौतमबुद्धनगर में फिरौती वसूली गैंग का पर्दाफाश, 10 लाख की फिरौती लेने का आरोप

IAS Pooja Singhal: पोस्टिंग रोकने के लिए ED की याचिका पर कोर्ट में सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित

Bihar: प्रगति यात्रा के दौरान CM नीतीश कुमार की घोषणाओं को कैबिनेट ने किया पास, ऊर्जा क्षेत्र में और तेजी से विकास के खुले द्वार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited