यात्रीगण कृपया ध्यान दें... गोरखपुर से छपरा, सिवान, वाराणसी की ओर जानें वाली ट्रेनें 4 दिन रहेंगी रद्द, देखें प्रभावित गाड़ियों की डिटेल्स

UP: पूर्वोत्तर रेलवे के बढ़नी स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 30 मई से 3 जून तक गोरखपुर, छपरा, सिवान और वाराणसी की ओर जाने वाली कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। इस दौरान कई ट्रेनों रद्द रहेंगी तो कुछ ट्रेनों को अन्य स्टेशनों से संचालित किया जाएगा।

Train Cancelled

गोरखपुर से छपरा, सिवान, वाराणसी की ओर जानें वाली ट्रेनें 4 दिन रहेंगी रद्द

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से छपरा, सिवान, वाराणसी और शाहजहांपुर की ओर जाने वाली कई ट्रेनों का संचालन 30 मई से 3 जून तक प्रभावित रहेगा। बता दें कि ट्रेनों का संचालन गोरखपुर के पूर्वोत्तर रेलवे के बढ़नी स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग के कार्य के चलते हुआ है। यहां नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य 4 दिन तक चलने वाला है, जिसके चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। इस अवधि के दौरान रेलवे द्वारा कुछ ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया है तो वहीं कुछ ट्रेनों को अन्य स्टेशनों के चलाने का निर्णय लिया गया है। आइए आपको 31 मई, 1, 2 और 3 जून 2025 को नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कौन-कौन सी ट्रेनें रद्द रहेंगी।

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के बाद बेहतर होगा ट्रेनों का संचालन

मिली जानकारी के अनुसार, नॉन इंटरलॉकिंग कार्य वाशिंग पिट के निर्माण और कमीशनिंग के लिए किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कार्य पूरा होने के बाद से ट्रेनों का संचालन और बेहतर होगा।

31 मई को ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

55040 बढ़नी-नरकटियागंज
55074 बढ़नी-गोरखपुर
55055छपरा-गोरखपुर
55056 गोरखपुर-छपरा
55071 नकहा जंगल-नौतनवा
55076 बढ़नी-नकहा जंगल
55095 नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट

1 जून को रद्द होने वाली ट्रेन

55031 गोरखपुर-गोंडा
55093 गोरखपुर-गोंडा
55098 गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज
55070 नौतनवा-गोरखपुर

2 जून को रद्द होने वाली ट्रेनों में शामिल हैं:

55033 गोंडा-सीतापुर
55094 गोंडा-गोरखपुर
55059 सीतापुर-शाहजहांपुर

3 जून को रद्द होने वाली ट्रेन

55032 गोंडा-गोरखपुर
55039 नरकटियागंज-बढ़नी

आनंद नगर से शुरू होगी डेमू गाड़ी

जहां नॉन लॉकिंग कार्य के चलते ढ़रों ट्रेनों को रद्द किया गया है। वहीं एक ट्रेन ऐसी है, जिस दूसरे स्टेशन से चलाया जाएगा। जानकारी के अनुसार, 30 और 31 मई को गोरखपुर से चलने वाली डेमू गाड़ी आनंद नगर में समाप्त होगी और बढ़नी से चलने वाली डेमू गाड़ी आनंद नगर से शुरू होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वाराणसी (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवंबर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डेवलप...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited