Uttarakhand News: साइबर अपराधों पर नकेल कसने की तैयारी में सरकार, गृहमंत्री से मिलकर धामी ने दिए राज्य में विकास के प्रस्ताव
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करके राज्य के विकास को लेकर कई प्रस्ताव रखे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य में साइबर क्षेत्र में विकास करने के लिए साइबर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना का भी बात कही। इसके अलावा भी कई प्रस्ताव रखे गए जो राज्य को समग्र विकास की दिशा में ले जाएंगे।

गृह मंत्री अमित शाह से मिले मुख्यमंत्री धामी
Uttarakhand: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह से भेंट कर राज्य के समग्र विकास से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में बढ़ती चुनौतियों के दृष्टिगत केंद्रीय गृह मंत्री से देहरादून में “साइबर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस” की स्थापना के लिए 63.60 करोड़ रुपये की धनराशि की स्वीकृति का अनुरोध किया है। यह सेंटर डिजिटल अपराधों की रोकथाम, विशेषज्ञ प्रशिक्षण, साइबर फोरेंसिक और आधुनिक संसाधनों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
विद्युत इंफ्रास्ट्रक्चर को मुआवजे के दायरे में लाने का प्रस्ताव
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री को राज्य की विद्युत इंफ्रास्ट्रक्चर को प्राकृतिक आपदाओं से होने वाली क्षति पर चर्चा करते हुए अवगत कराया कि छोटे हिमालयी राज्यों की भौगोलिक विषमताओं को ध्यान में रखते हुए विद्युत उत्पादन, ट्रांसमिशन और वितरण इंफ्रास्ट्रक्चर को NDRF/SDRF के तहत क्षतिपूर्ति के दायरे में लाया जाए। इससे राज्य का आपदा प्रबंधन तंत्र और अधिक प्रभावी और मजबूत होगा।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सितारगंज केंद्रीय कारागार के विस्तार के प्रस्ताव पर 150.16 करोड़ रुपये की लागत से शीघ्र स्वीकृति देने का अनुरोध किया।
गृह मंत्री को उत्तराखंड निवेश उत्सव में मुख्य अतिथि के तौर पर दिया न्योता
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से सफलतापूर्वक आयोजित उत्तराखंड ग्लोबल इनवेस्टर समिट-2023 का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य ने 3.50 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्तावों पर समझौता ज्ञापनों (MOU) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस उपलब्धि को राज्य के लिए गर्व का विषय बताते हुए केंद्रीय गृह मंत्री को अवगत कराया कि इसे उत्सव के रूप में मनाते हुए ‘उत्तराखंड निवेश उत्सव’ का आयोजन प्रस्तावित है, जिसे पंतनगर-रुद्रपुर के औद्योगिक क्षेत्र में आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री को इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया।
केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री के सभी प्रस्तावों पर सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ‘नए भारत’ की परिकल्पना को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। केंद्र सरकार का निरंतर मार्गदर्शन और सहयोग राज्य के विकास को नई ऊर्जा दे रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मूल रूप से बुद्ध के महापरिनिर्वाण की धरती कुशीनगर से संबंध रखता हूं और पत्रकारिता में नया हूं। पढ़ाई लिखाई का सिलसिला उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के ए...और देखें

रोहतास में सनसनीखेज मामला; युवा JDU नेता के पिता की बेरहमी से हत्या, जमीन विवाद की आशंका

Aaj ka Mausam 17 July 2025 LIVE: देशभर में मानसून का दौर; लगातार बारिश से जलमग्न हुए ये क्षेत्र, बिहार के इन जिलों में येलो अलर्ट

Rajasthan: अजमेर में दर्दनाक सड़क हादसा; कार पलटने से चार की मौत, 1 घायल

Patna Crime: पारस अस्पताल बना क्राइम सीन, पैरोल पर आए कैदी को हमलावरों ने मारी गोली; इलाज के दौरान मौत

Delhi Bomb Threat: स्कूल में बम की धमकी देने वाला निकला ये शख्स, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited