Sukma Encounter: छत्तीसगढ़ में जवानों ने दो नक्सलियों को किया ढेर, जंगल में सर्च ऑपरेशन जारी; ऑटोमैटिक हथियार बरामद
छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए। मौके से स्वचालित हथियार भी बरामद किए गए है। मुठभेड़ और तलाशी अभियान जारी है।

सुकमा मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर (फाइल फोटो)
सुकमा में सुरक्षा बलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है। शहीद एएसपी आकाश राव गिरपूंजे का बदला लेने के लिए जवानों ने बड़ा एंटी नक्सल ऑपरेशन जारी किया है। इसी दौरान कुकानार थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच ज़बरदस्त मुठभेड़ हो गई। मौके से ऑटोमैटिक हथियार और नक्सल सामग्री भी बरामद होने की खबर है। मुठभेड़ और तलाशी अभियान जारी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के कुकानार थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुसगुन्ना गांव के करीब जंगल में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक महिला नक्सली समेत दो नक्सलियों को मार गिराया है। मारे गए नक्सलियों में से एक की पहचान पेदारास एलओएस (लोकल ऑर्गनाइजेशन स्क्वाड) कमांडर बमन के रूप में हुई है। बमन के ऊपर पांच लाख रुपये का इनाम है।
महिला नक्सली भी ढेर
अधिकारियों ने बताया कि कुकानार क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की खुफिया सूचना के आधार पर बुधवार को कुकानार थाने के पुलिसकर्मी और सुकमा जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था। अभियान के दौरान बुधवार अपराह्न लगभग दो बजे से सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच कई बार मुठभेड़ हुई। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से एक महिला नक्सली समेत दो नक्सलियों के शव के अलावा एक इंसास राइफल, 12 बोर की एक राइफल, अन्य हथियार, गोला बारूद और विस्फोटक सामान बरामद किया है।
घटनास्थल के आस-पास के घने जंगलों का लाभ उठाकर कई अन्य नक्सली फरार हो गए हैं। उनकी तलाश के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबलों को वहां भेजा गया है। इलाके में अभियान जारी है। अभियान के समाप्त होने और जवानों के शिविर लौटने के बाद इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

समझौते से बनी बात, गाजीपुर पार्किंग विवाद की FIR दिल्ली हाईकोर्ट ने की रद्द

स्विमिंग पूल में डूबने से 6 साल के इकलौते मासूम की मौत, MCD पर लगा लापरवाही का इल्जाम

Mumbai-Pune Expressway ने ट्रैफिक डिपार्टमेंट को किया मालामाल, 269 करोड़ के काटे E-Challan; क्या है ITMS सिस्टम?

हरियाणा-पंजाब में बादलों की मेहरबानी, तेज हवाओं के साथ गिरा झमाझम पानी; मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी

दिल्ली में ई-रिक्शा चोर गिरोह का भंडाफोड़, रंगे हाथ पकड़े गए आरोपी, 16 रिक्शे बरामद
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited