चंडीगढ़ में नाइटक्लब के पास दो धमाके, इलाके में मचा हड़कंप; मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम
चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में दो नाइटक्लब के पास मंगलवार सुबह करीब 4 बजे दो विस्फोट हुए। माना जा रहा है कि ये विस्फोट देसी बमों के कारण हुए। रिपोर्ट के अनुसार, मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने सुबह-सुबह बम फेंका। चंडीगढ़ पुलिस की फोरेंसिक टीम फिलहाल घटना की जांच कर रही है। धमाके के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
घटनास्थल की तस्वीर।
Chandigarh Blast: चंडीगढ़ के सेक्टर-26 स्थित दो नाइट क्लबों के पास मंगलवार तड़के करीब चार बजे दो जोरदार धमाके हुए हैं। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ये धमाके देसी बमों से किए गए हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दो अज्ञात बाइक सवारों ने सुबह तड़के इन नाइट क्लबों के पास संदिग्ध विस्फोटक फेंके।
मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पूरे इलाके को घेर लिया गया है। फोरेंसिक टीमों को भी मौके पर बुलाया गया है, जो सबूत जुटाने में जुटी हुई हैं। फिलहाल, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
धमाके के पीछे क्या है मकसद?
चंडीगढ़ पुलिस सूत्रों के मुताबिक चंडीगढ़ के नाइट क्लबों के बाहर पटाखों में भरे जाने वाले पोटाश के माध्यम से देसी बम बनाकर धमाका करने का प्रयास किया गया। मौके पर जूट की कुछ बारीक रस्सियां भी बरामद की गई। जिस वक्त धमाका किया गया उस वक्त नाइट क्लब बंद थे। ऐसे में माना जा रहा है कि सिर्फ दहशत फैलाने के मकसद से ही इन धमाकों को किया गया। शुरुआती जांच में इन धमाकों के पीछे नाइट क्लबों के मालिकों में दहशत फैलाकर एक्सटॉर्शन का एंगल होने की आशंका है।
धमाके को लेकर क्या बोली पुलिस?
इस धमाके पर चंडीगढ़ पुलिस ने बयान जारी किया है। चंडीगढ़ पुलिस के मुताबिक, सुबह करीब साढ़े तीन बजे सेक्टर 26 के एससीओ नंबर 23 के पास तेज आवाज की सूचना मिली। मौके पर पीसीआर पहुंची। पुलिस दल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और घटनास्थल से जूट की टूटी हुई रस्सी के टुकड़े बरामद किये। मौके पर सीएफएसएल टीम को बुलाया गया और आगे की जांच की जा रही है.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
आज का मौसम, 05 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: कश्मीर में माइनस पहुंचा तापमान, यूपी-बिहार दिल्ली में सर्दी का सितम, जानें क्या आपके शहर का हाल
सलमान खान की शूटिंग सेट पर पहुंचा अनजान शख्स, पूछताछ में लिया लॉरेंस बिश्नोई का नाम; मचा हड़कंप
आगरा में मॉडल से ठगी, दो घंटे तक डिजिटल अरेस्ट; खाते से गायब हुए 99 हजार रुपये
जम्मू-कश्मीर के त्राल में आतंकियों की कायराना हरकत, सेना के जवान को बनाया निशाना
Maharashtra: एकनाथ शिंदे को लेकर तस्वीर साफ, गुरुवार को उपमुख्यमंत्री पद की लेंगे शपथ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited