Road Accident: हादसों का दिन! UP से लेकर राजस्थान तक मची चीख पुकार, मौतों से कई घर पड़े सूने
यूपी, राजस्थान और झारखंड समेत देश के शहरों में हुए सड़क हादसों में कई लोगों की मौत हो गई और कई लोग बुरी तरह घायल हैं।

(सांकेतिक फोटो)
Road Accident: यूपी, राजस्थान और झारखंड समेत देश के शहरों में हुए सड़क हादसों में कई लोगों की मौत हो गई और कई लोग बुरी तरह घायल हैं। यूपी कासगंज जिले के सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र में माघी पूर्णिमा पर गंगा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 35 लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार गांव बरी बगवास के पास यह दुर्घटना उस समय हुई जब चालक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली से नियंत्रण खो दिया और वाहन पलट गया। उसने बताया कि हादसे में 35 श्रद्धालु घायल हुए, जिनमें से 15 को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। प्रशासन और ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को गंजडुंडवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि किसी भी श्रद्धालु की स्थिति अत्यंत गंभीर नहीं है। जिन श्रद्धालुओं को हल्की चोटें आई थीं, उन्हें घर भेज दिया गया है तथा 15 घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है।
गोंडा में भी एक्सीडेंट
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में सड़क हादसे में बहराइच के निवासी एक व्यक्ति और उसके दामाद की मौत हो गई, जबकि बेटी बुरी तरह से घायल हुई है। पुलिस, दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले गई। खरगूपुर के प्रभारी निरीक्षक कमला कांत त्रिपाठी ने बताया कि बहराइच जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के चरदा लखइया के निवासी ओम प्रकाश (24) अपनी पत्नी सुमन (22) और ससुर बेंचई लाल (45) के साथ मंगलवार को मोटर साइकिल से गोंडा जिले के कर्नलगंज में स्थित बटौरा धाम मंदिर के दर्शन करने आए हुए थे। शाम को घर लौटते समय खरगूपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंडा-बहराइच सीमा पर स्थित सिसई माफी गांव के पास उनकी मोटरसाइकिल एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गई, जिसके कारण मोटरसाइकिल चला रहे ओम प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर हालत में सुमन व बेंचई लाल को गोंडा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने बेंचई लाल को भी मृत घोषित कर दिया, जबकि सुमन का उपचार किया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि ट्रक चालक का पता लगाया जा रहा है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।
राजस्थान में एक्सीडेंट से तीन लोगों की मौत
राजस्थान के धौलपुर जिले में बुधवार को एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार देवर-भाभी समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार इस हादसे में डेढ़ साल का बच्चा सकुशल बच गया। पुलिस ने बताया कि परिवार आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग से मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहा था। मनियां के थाना प्रभारी रामनरेश ने बताया कि मृतकों की पहचान विकास (22), नाथो (21) और अनुष्का (8) के रूप में की गयी है। विकास अपनी भाभी नाथो और चचेरी बहन अनुष्का के साथ दंडोली गांव में रिश्तेदारी में जा रहा था।
राजस्थान पत्नी-पत्नी की मौत, छह घायल
राजस्थान के श्रीमाधोपुर के पास बुधवार तड़के हुए एक अन्य सड़क हादसे में पति पत्नी की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में छह अन्य घायल हुए हैं। श्रीमाधोपुर थाने के हेड कॉन्स्टेबल श्रीराम ने बताया कि कार में सवार लोग आगरा से खाटूश्यामजी जा रहे थे। इसी दौरान, श्रीमाधोपुर के पास खंडेला रोड पर बंद पड़े रलावता टोल पर ये हादसा हो गया। इस हादसे में आगरा निवासी अजीत सिंह (35) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उनकी पत्नी सीमा (33) ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। दुर्घटना में दंपत्ति सहित छह लोग घायल हुए हैं, जिन्हें जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जमशेदपुर में सड़क दुर्घटना में बाप-बेटी की मौत
झारखंड के जमशेदपुर जिले में एक व्यक्ति और उसकी बेटी एक सड़क दुर्घटना में अज्ञात वाहन के पहिए के नीचे कुचलकर मौत हो गई, जबकि उसके बेटे को गंभीर रूप से घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार, कृष्ण कुमार शर्मा (40) अपनी 19 वर्षीय बेटी अंजलि कुमार और 18 वर्षीय बेटा विक्की के साथ मंगलवार रात टाटानगर रेलवे स्टेशन से दोपहिया वाहन पर परसुडीह थाना क्षेत्र स्थित घर लौट रहे थे, तभी जेम्को चौक के पास पीछे से एक भारी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए और पुलिस ने उन्हें एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने शर्मा और अंजलि को मृत घोषित कर दिया, जबकि विक्की उपचाराधीन है। टेल्को थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने कहा कि दुर्घटना में शामिल वाहन की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस बीच, घटना के बाद स्थानीय निवासियों ने बुधवार को सड़क जाम कर दिया और चालक के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने तथा मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पुष्पेंद्र यादव गंगा-यमुना के दोआब में बसे फतेहपुर जनपद से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश में हुई। ...और देखें

Ghaziabad Car Fire: गाजियाबाद में धूं-धूं कर जली कार, चालक ने कूदकर बचाई जान

यहां बिजली दरों में कटौती, एक यूनिट के लिए देना होगा इतना चार्ज, टैरिफ में भी छूट; 1 अप्रैल से उठाएं लाभ

बिहार में 8 नक्सली गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा लेकर इस काम को दे रहे थे अंजाम; ठेकेदार को...

गुरुग्राम में ED का बड़ा एक्शन, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रेड; इन कंपनियों ने निवेशकों को लगाया 48,000 करोड़ का चूना

Greater Noida में बारिश में नहीं होगा जलभराव, ईकोटेक 3 में लगेंगे RCC ड्रेन-पंप, जानिए क्या है प्लान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited