Valentine in Ranchi: रांची में इन मार्केट में करें खरीदारी, बनाएं वैलेंटाइन को खास

Ranchi News: वैलेंटाइव वीक का चौथा दिन टेडी डे है। इस दिन प्रेमी अपनी प्रेमिका को टेडी बीयर गिफ्ट करता है। इसके अलावा कई तरह के उपहार गिफ्ट करता है। ऐसे में राजधानी का बाजार टेडी बीयर सजा रहा। सुबह से देर शाम तक टेडी बीयर की खरीदारी होती रही। अन्य गिफ्ट आइटम भी बिके। इस बार कई तरह के ग्रीटिंग कार्ड भी हैं। इन्हें आप अपने पार्टनर को गिफ्ट कर सकते हैं।

ranchi teddy

रांची के बाजारों में खूब बिका टेडी

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • 50 रुपए से 4000 रुपए तक का टेडी बीयर
  • चर्च कंप्लेक्स, रोशपा टावर से कर सकते हैं खरीदारी
  • चॉकलेट बॉक्स 200 रुपए, डिजाइनर बॉटल 250 रुपए में मिल रहे

Ranchi Best Market of Valentine Gift: वैलेंटाइन डे में अब सिर्फ 3 दिन शेष हैं। इसको देखते हुए बाजार भी गुलजार है। शुक्रवार को टेडी डे पर खूब टेडी की बिक्री हुई। अपनी पसंद का टेडी बीयर खरीदने के लिए आप शहर के मेन रोड पर अटल वेंडर मार्केट में जा सकते हैं। यहां एक टॉयज सेंटर हैं, जहां कई तरह के टेडी मिल जाएंगे। इस दुकान में 50 रुपए से लेकर 4000 रुपए तक का टेडी बीयर है। खूबसूरत वैलेंटाइन डे स्पेशल डॉल 50 रुपए में मिलेगा। 4000 रुपए में 10 फीट का टेडी बीयर मिल रहा है।

इसके अलावा आप शहर के चर्च कंप्लेक्स, रोशपा टावर, कांके स्थित न्यूक्लियस मॉल, लालपुर स्थित न्यूक्लियस मॉल, अपर बाजार स्थित शास्त्री मार्केट में बेहतरीन टेडी बीयर मिल जाएंगे। लालपुर स्थित आर्चीज शॉप में गिफ्ट की कई वैरायटी हैं। प्रेमी जोड़ों को लाल रंग में म्यूजिकल कपल स्टैच्यू, म्यूजिकल आर्टिफिशियल रोज, कपल फोटो फ्रेम, रेल वेलवेट हार्ट कुशन, लव टैडी, कॉफी मग, म्यूजिकल फोटो विथ कुशन, लाइटिंग वाला फोटो फ्रेम पसंद आ रहा है।

200 रुपए में मिल रहा मीडियम साइज का टेडी बीयरशहर स्थित अधिकतर दुकानों में मीडियम साइट के टेडी बीयर की अधिक बिक्री हुई है। इसकी साइज और कीमत है। यह टेडी 200 रुपए में मिल रहा है। छोटा टेडी बीयर 50 रुपए का है। चॉकलेट बॉक्स 200 रुपए, डिजाइनर बॉटल 250 रुपए, म्यूजिक वाला कार्ड 150 रुपए, नॉर्मल कार्ड 100 रुपए, आर्टिफिशियल गुलाब 50 रुपए का मिल रहा है। खास बात है कि 40 प्रतिशत प्रेमी जोड़े अपने पार्टनर को कोई-न-कोई गिफ्ट जरूर देते हैं।

इस साल अधिक बिक्रीइस साल बाजार में अधिक भीड़ है। कोरोना संक्रमण काल समाप्त हो जाने के बाद युवक-युवती जमकर इस वीक को मना रहे हैं। दोनों खूब खरीदारी कर रहे हैं। साल 2021 और 2022 में वैलेंटाइन वीक में बिक्री काफी कम हुई थी। दुकानदारों का कहना है कि वैलेंटाइन डे वाले दिन सबसे अधिक बिक्री होगी। उस दिन महंगे गिफ्ट आइटम बिकते हैं। फिलहाल मीडिल रेंज एवं लोअर रेंज के गिफ्ट बिक रहे हैं। इस हिसाब से उम्मीद है कि पिछले दो साल से काफी बेहतर बिक्री और मुनाफा होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | राँची (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited