राँची

Ranchi: बाइक सवार बदमाशों ने की दिनदहाड़े सीमेंट व्यापारी पर अंधाधुंध फायरिंग; इलाके में दहशत का माहौल

रांची के कटहल मोड़ में बुधवार दोपहर बाइक सवार अपराधियों ने सीमेंट व्यापारी राधेश्याम साहू पर गोलीबारी कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Biker Gunmens Attack Cement Merchant in Ranchi (Symbolic Photo: iStock)

रांची में बाइक सवार हमलावरों ने सीमेंट व्यापारी पर हमला किया (प्रतीकात्मक फोटो: iStock)

Ranchi Shooting Case: रांची के कटहल मोड़ इलाके में बुधवार दोपहर बाइक पर सवार दो अपराधियों ने सीमेंट व्यापारी राधेश्याम साहू पर गोलीबारी कर दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। 45 वर्षीय राधेश्याम साहू कटहल मोड़ मार्केट में शांभवी इंटरप्राइजेज नामक छड़-सीमेंट की दुकान संचालित करते हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के समय वे अपनी दुकान के बाहर कुछ लोगों से बातचीत कर रहे थे। इसी बीच बाइक पर आए दो हमलावर बिना किसी विवाद के उन पर गोलियां बरसा कर फरार हो गए। इस अचानक हुई फायरिंग से इलाके में हड़कंप मच गया।

आरोपियों की तलाश जारी

स्थानीय लोगों की मदद से राधेश्याम साहू को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें पांच से छह गोलियां लगी हैं। घटना की सूचना मिलते ही रांची पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और इलाके के थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से कई खाली खोखे बरामद किए हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि गोलीबारी करने वाले अपराधियों के बारे में कुछ सुराग हाथ लगे हैं और आसपास के इलाकों में नाकेबंदी कर उन्हें ढूंढने का काम जारी है।

क्या थी किसी के साथ व्यावसायिक या व्यक्तिगत रंजिश?

फॉरेंसिक टीम ने स्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं और उपयोग किए गए हथियारों के प्रकार का पता लगाया जा रहा है। प्राथमिक जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या राधेश्याम साहू की किसी के साथ व्यावसायिक या व्यक्तिगत रंजिश थी। परिवार के सदस्यों से भी इस संबंध में जानकारी ली जा रही है। कटहल मोड़ एक व्यस्त व्यावसायिक क्षेत्र है और इस घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों में भय का माहौल है। व्यावसायिक संगठनों ने पुलिस से अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

(इनपुट - आईएएनएस)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। राँची (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

 Nilesh Dwivedi
Nilesh Dwivedi Author

निलेश द्विवेदी वर्तमान में टाइम्स नाऊ नवभारत की सिटी टीम में 17 अप्रैल 2025 से बतौर ट्रेनी कॉपी एडिटर जिम्मेदारी निभाते हैं। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज... और देखें

End of Article