छत्तीसगढ़ में कलेक्टर कार्यालय को बम से उड़ाने की मिली धमकी, 2:30 बजे तक का दिया था समय
बुधवार, 16 अप्रैल को पूरा प्रशासन सकते में आ गया जब कबीरधाम जिले के कवर्धा कलेक्टर कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली। ईमेल के माध्यम से भेजी गई इस धमकी में दोपहर ढाई बजे तक का समय दिया गया था। इसके बाद पुलिस ने परिसर में तलाशी अभियान चलाया, जिसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस की साइबर शाखा ने मेल के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।

कलेक्टर ऑफिस को मिली बम से उड़ाने की धमकी (सांकेतिक तस्वीर)
Chhattisgarh News: बुधवार को छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के कवर्धा कलेक्टर कार्यालय में ऑफिस बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ। जिसके बाद पुलिस इसके जांच के लिए पूरे परिसर की गहन तलाशी ली। मेल पर कलेक्ट्रेट परिसर में IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) लगे होने का जिक्र भी किया गया था। मेल में लिखा था कि 2:30 बजे तक इसे ऑफिस को उड़ा दिया जाएगा।
मेल पर आई धमकी
इसकी जानकारी पुलिस ने दी। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को ईमेल के माध्यम से कलेक्टर कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने परिसर की गहन तलाशी ली। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह बघेल ने कहा कि धमकी भरा मेल कबीरधाम कलेक्टर के आधिकारिक मेल आईडी पर मिला था, जिसके बाद पुलिस को सतर्क कर दिया गया।
बघेल ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजे गए मेल में कहा गया है, "कवर्धा जिला मुख्यालय में स्थित कलेक्टर कार्यालय में एक बारूदी सुरंग (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) लगाई गई है और हम इसे दोपहर 2:30 बजे तक उड़ा देंगे।"
मिली जानकारी के मुताबिक धमकी भरे मेल में कहा गया था कि यह हमला तमिलनाडु से ध्यान हटाकर छत्तीसगढ़ की ओर मोड़ने की एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा है और इसके अलावा इसमें रिमोट कंट्रोल सिस्टम के जरिए विस्फोट को अंजाम देने की बात कही गई थी।
परिसर की ली गई तलाशी
इस सूचना के बाद बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वाड के साथ पुलिस दल ने परिसर की तलाशी ली, जिसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया। तलाशी के बाद कर्मचारियों और लोगों को इलाकों में जाने की इजाजत मिली। कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और पुलिस की साइबर शाखा ने मेल के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।
(इनपुट: भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। रायपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

Allahabad HC ने 42 जजों का किया ट्रांसफर, एक हफ्ते में दूसरा बड़ा तबादला, गाजियाबाद से लेकर प्रयागराज तक बदले जिला जज

मशहूर दिल्ली हाट में लगी भीषण आग, चपेट में आईं करीब 2 दर्जन दुकानें, मौके पर दमकल की 13 गाड़ियां

अमृतसर में आतंकी नेटवर्क का भंडाफोड़, कुछ यूं चला ऑपरेशन, पांच गिरफ्तार

गर्मी से जलते शहरों में बरसेंगे बादल, प्री-मॉनसून से सुहावना होगा मौसम; दिल्ली समेत इन राज्यों में बदलेगा वेदर

अंतरराज्यीय अवैध हथियार सिंडिकेट का दिल्ली पुलिस ने किया भंडाफोड़, एनसीआर और हरियाणा में करते थे सप्लाई, दो आरोपी गिरफ्तार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited