महाकुंभ के लिए चलेंगी हजारों नियमित और स्पेशल ट्रेन, रेल मंत्री ने की श्रद्धालुओं के लिए कई पहल की शुरुआत
Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 का आगाज हो गया है। इसकी शुरुआत से पहले रविवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा कई पहलों की शुरुआत की गई। उन्होंने बताया कि महाकुंभ के दौरान हजारों नियमित ट्रेनों के साथ कई स्पेशल ट्रेनें और कम दूरी वाली ट्रेनों का संचालन किया जाएग। ताकि श्रद्धालुओं को यात्रा करने में परेशानी का सामना न करना पड़े।

रेल मंत्री ने की श्रद्धालुओं के लिए कई पहल की शुरुआत
Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज में आज, 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ की शुरुआत हो गई है। महाकुंभ में 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई गई है। भारी संख्या में प्रयागराज पहुंचे श्रद्धालुओं ने पहले शाही स्नान पर संगम में डुबकी लगाई है। महाकुंभ 2025 में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े इसके लिए यूपी सरकार द्वारा पहले ही सारे इंतजाम कर लिए हैं। इससे पहले रविवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने महाकुंभ के लिए भारतीय रेलवे की तैयारी बढ़ाने के लिए कई प्रमुख पहल की शुरुआत की। इन पहल के माध्यम से संगम नगरी आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के साथ निर्बाध सेवाएं प्रदान करना है।
महाकुंभ के लिए की गई कई नई पहल की शुरुआत
महाकुंभ मेले का आयोजन 45 दिनों के लिए होने वाला है। इस विशाल समागम में शामिल होने वाले लाखों तीर्थयात्रियों के लिए सुरक्षित, निर्बाध और तकनीकी रूप से उन्नत सेवाएं प्रदान करना मुख्य उद्देश्य है। रेलवे बोर्ड द्वारा जारी एक प्रेस रिलिज के अनुसार, इन पहलों में 24 घंटे कुंभ 'वॉर रूम', सभी निकटवर्ती स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे, बहुभाषी संचार प्रणाली और अतिरिक्त टिकट काउंटर आदि शामिल हैं।
रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने कहा, "रेलवे बोर्ड स्तर पर एक समर्पित 'वॉर रूम' का उद्घाटन किया गया है। यह 24 घंटे काम करेगा, जिसमें परिचालन, वाणिज्यिक, आरपीएफ, मैकेनिकल, इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल विभागों के अधिकारी गतिविधियों की निगरानी और समन्वय करेंगे।" उन्होंने कहा, "वास्तविक समय पर निगरानी के लिए और वास्तविक समय में जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रयागराज क्षेत्र के नौ स्टेशन पर कुल 1,176 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।" कुमार ने कहा कि तीर्थयात्रियों की सहायता के लिए प्रयागराज, नैनी, छिवकी और सूबेदारगंज स्टेशन पर 12 भाषाओं की घोषणा प्रणाली का भी उद्घाटन किया गया है।
हजार ट्रेनों का होगा संचालन
कुमार ने बताया कि प्रयागराज क्षेत्र में यात्री सुविधाओं के बारे में बताया कि महाकुंभ अवधि के दौरान 10,000 नियमित ट्रेन, 3134 विशेष ट्रेन संचालित की जाएगी जो पिछले कुंभ की तुलना में 4.5 गुना अधिक। उन्होंने बताया कि 1,869 छोटी दूरी की रेलगाड़ियों का संचालन किया जाएगा। उन्होंने कहा, "इसके अलावा, तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए 706 लंबी दूरी की ट्रेनें और 559 रिंग ट्रेन भी संचालित की जाएंगी।"
(इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। प्रयागराज (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

ASICON 2025: गुजरात में पहली बार हो रहा है एचआईवी चिकित्सकीय विशेषज्ञों का राष्ट्रीय अधिवेशन, CM भूपेंद्र पटेल करेंगे उद्घाटन

Delhi Handloom Haat: दिल्ली हैंडलूम हाट में बंगाल की सपना की धूम, सिर्फ इतने रुपये में खरीदें प्योर सिल्क ब्लाउज; डिजाइन हैं बेहद खास

झारखंड सरकार ने राज्यकर्मियों को दिया बड़ा तोहफा, 7-12% बढ़ाया महंगाई भत्ता; इस महीने से होगा लागू

आपके घर पहुंचेगा दफ्तर! मुहल्ले में बनवाएं पासपोर्ट; चुटकी में होगा काम

गोरखपुर-मुंबई ट्रेन में बम! मचा हड़कंप; GRP ने किया ये काम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited