28 फरवरी तक बंद हुआ प्रयागराज का ये रेलवे स्टेशन, महाकुंभ में उमड़ रही भयंकर भीड़ के चलते लिया फैसला

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को आज से 28 फरवरी तक बंद कर दिया गया है। यह स्टेशन मेला क्षेत्र के करीब स्थित है। प्रयागराज में रोजाना आ रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से जाम की स्थिति देखने को मिल रही है। रविवार को छुट्टी के कारण प्रयागराज और आसपास के इलाकों में जाम देखा गया। आज भी कुछ जगहों पर जाम की स्थिति बनी हुई है।

Prayagraj sangam station

प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन

Prayagraj Mahakumbh: प्रयागराज में रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ महाकुंभ में स्नान के लिए आ रही है। जिसे देखते हुए रेलवे ने 28 फरवरी तक प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को बंद कर दिया गया है। प्रयागराज में कुल नौ रेलवे स्टेशन स्थित हैं। जिनमें से संगम रेलवे स्टेशन मेला क्षेत्र के नजदी है। भीड़ के कारण श्रद्धालुओं को किसी भी समस्या से बचाने के लिए यह फैसला लिया गया है।

आज भी कुछ जगहों पर जाम की स्थिति

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, महाकुंभ मेले के दौरान ट्रेनों में आने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने जिला प्रशासन के अनुरोध पर प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन बंद करने का फैसला लिया है। यह रेलवे स्टेशन 17 फरवरी यानी आज से 28 फरवरी तक बंद रहेगा। बता दें कि महाशिवरात्रि 26 फरवरी को है। इससे पहले ही महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंच रही है। शहर के भीतर और बाहर वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। रविवार को छुट्टी होने के कारण से शहर और उसके आसपास के इलाकों में जाम देखा गया था। हालांकि, इस समय ट्रैफिक व्यवस्था ठीक चल रही है। कुछ-कुछ जगहों पर ही जाम की स्थिति है।

खोए हुए यात्रियों के लिए खोया-पाया केंद्र

एडीजी प्रयागराज भानु भास्कर ने रविवार को कहा कि, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जो घटना घटी है, वह दुखद है। इस हादसे के बाद कई ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है, जिस वजह से दिल्ली से चली ट्रेनें काफी देरी से प्रयागराज पहुंची हैं।" उन्होंने कहा था, "महाकुंभ में खोए हुए यात्रियों के लिए खोया पाया केंद्र बनाया गया है। हर थाने में खोए हुए यात्रियों की रिपोर्ट लिखी जाती है। पुलिस द्वारा रोजाना बड़ी संख्या में खोए हुए लोगों को उनके परिवारों से मिलाने का काम भी किया जा रहा है।"

ये भी पढ़ें - दिल्ली में डोली धरती..अलार्म से नहीं, भूकंप के तेज झटकों से खुली दिल्लीवालों की नींद, लोगों ने सुनाई अपने डर की दास्तां

प्रयागराज से सटे बॉर्डर पर बढ़ाई गई सुरक्षा

एडीजी ने कहा कि प्रयागराज से सटे जितने भी बॉर्डर हैं, वहां पर सुरक्षा बढ़ाई गई है। दिल्ली की घटना के बाद बॉर्डर वाले एरिया में खास ध्यान रखा जा रहा है। पिछले सप्ताह की तुलना में इस बार ज्यादा भीड़ बढ़ी है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। ज्ञात हो कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात मची भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हुए थे।

(इनपुट -IANS)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। प्रयागराज (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited