दिल्ली में डोली धरती..अलार्म से नहीं, भूकंप के तेज झटकों से खुली दिल्लीवालों की नींद, लोगों ने सुनाई अपने डर की दास्तां

Earthquake Tremors in Delhi: दिल्ली में आज सुबह 5:36 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 थी। सुबह-सुबह भूकंप के जोरदार झटकों से दिल्ली के लोगों की नींद खुली। लोगों ने बताया कि उनका बेड हिल रहा था और बिल्डिंग भी हिल रही थी।

Earthquake in Delhi: दिल्ली-एनसीआर में आज अलार्म से नहीं बल्कि भूकंप के तेज झटकों से लोगों की नींद खुली। सोमवार तड़के धरती के डोलने से लोग दहशत में आ गए। दिल्ली के बुध विहार में भूकंप से डरे लोगों ने बताया कि उन्हें बहुत तेज झटके महसूस हुए। जिससे पूरा बेड हिल रहा था। भूकंप के कारण ऐसी आवाज आई जैसे मकान के नीचे से कोई ट्रक गुजरा हो या जनरेटर चालू हुआ हो।

लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर किए अनुभव

भूकंप के बाद लोग अपने डरावने अनुभवों को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि आज सुबह अचानक बेड हिलने लगा, जिससे नींद खुल गई और ऐसा लगा जैसे पूरी बिल्डिंग हिल रही हो। वहीं दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि हमें उम्मीद है कि आप सभी सुरक्षित होंगे। किसी भी आपातकालीन सहायता के लिए Dial112 पर कॉल करें।

इस वजह से दिल्ली में महसूस हुए तेज झटके

दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। सोमवार सुबह करीब 5:36 बजे भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 दर्ज की गई। भूकंप का केंद्र भी नई दिल्ली से पांच किमी की गहराई पर था।भूकंप के झटके इतना तेज थे कि बिल्डिंग हिलने लगी, लोग अपने घरों से बाहर आ गए और पेड़ों पर बैठे पक्षी भी इधर-उधर उड़ने लगे। भूकंप का केंद्र दिल्ली में होने और इसकी गहराई कम होने की वजह से दिल्ली-एनसीआर में लोगों को भूकंप के झटके ज्यादा महसूस हुए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited