VIDEO: गले और हाथ में रुद्राक्ष की माला, PM मोदी ने त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी

PM Modi in Mahakumbh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को महाकुंभ 2025 में पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। इस मौके पर पीएम मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। इससे पहले उन्होंने यमुना नदी में नाव की सवारी की। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री बुधवार की सुबह अरैल घाट के पास बने हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से पहुंचे और वहां से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन्हें बोट से लेकर संगम पहुंचे जहां प्रधानमंत्री ने डुबकी लगाई।

VIDEO: गले और हाथ में रुद्राक्ष की माला, PM मोदी ने त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी

PM Modi in Mahakumbh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को महाकुंभ 2025 में पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। उन्होंने रुद्राक्ष ले मंत्रोच्चारण भी किया। पीएम मोदी सुरक्षा घेरे में थे और उन्होंने अकेले ही स्नान किया, कोई गणमान्य व्यक्ति उनके साथ नहीं था। इससे पहले उन्होंने यमुना नदी में नाव की सवारी की।

गले और हाथ में रुद्राक्ष की माला

पीएम मोदी का त्रिवेणी संगम का वीडियो सामने आया है जिसमें उन्हें आस्था की डुबकी लगाते हुए देखा जा सकता है। पीएम मोदी हाथ और गले में रुद्राक्ष की माला धारण किए हुए नजर आ रहे हैं। संगम तट पर पीएम मोदी को देखने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु एकजुट हुए हैं। ऐसे में वोट पर सवार पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन स्वीकार किया।

यह भी पढ़ें: 'पहले मतदान, फिर जलपान'; दिल्ली के वोटर्स से PM मोदी की अपील, बोले- अपना मूल्यवान वोट अवश्य करें

विधिवत पूजा अर्चना की

त्रिवेणी संगम पर डुबकी लगाने से पहले पीएम मोदी ने विधिवत पूजा अर्चना की। संगम में उतरने से पहले पीएम ने सबसे पहले आस्था के साथ जल को स्पर्श कर आशीर्वाद लिया और फिर सूर्य को अर्घ्य दिया और तर्पण भी किया। संगम स्नान के बाद उन्होंने पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना भी की। काले कुर्ते और भगवा पटके व हिमांचली टोपी पहने पीएम मोदी ने वैदिक मंत्रों और श्लोकों के बीच संगम त्रिवेणी में अक्षत, नैवेद्य, पुष्प, फल और लाल चुनरी अर्पित की। इसके बाद उन्होंने संगम स्थल पर तीनों पावन नदियों की आरती भी उतारी। वहां मौजूद तीर्थ पुरोहित ने उनका टीका लगाकर अभिनंदन किया। पूजन अर्चन के बाद पीएम मोदी, मुख्यमंत्री के साथ उसी बोट पर बैठकर वापस हैलीपैड की ओर रवाना हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री बुधवार की सुबह अरैल घाट के पास बने हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से पहुंचे और वहां से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन्हें बोट से लेकर संगम पहुंचे जहां प्रधानमंत्री ने डुबकी लगाई। इससे पूर्व, 13 दिसंबर, 2024 को अपनी प्रयागराज यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री ने 5,500 करोड़ रुपये मूल्य की 167 परियोजनाओं का लोकार्पण किया था जिससे महाकुंभ के दौरान आम श्रद्धालुओं को आवागमन में काफी सुविधा मिली।

महाकुंभ क्षेत्र में भारी भीड़

पीएम मोदी के आगमन की सूचना पाकर कई श्रद्धालु महाकुंभ क्षेत्र में रुके हुए थे। मध्य प्रदेश के जबलपुर की काजल सोनी ने बताया कि उन्होंने संगम में स्नान कर लिया है, लेकिन जब उन्हें पीएम मोदी के आने की सूचना मिली तो वह उन्हें देखने के लिए रुक गईं।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में चुनाव का महापर्व, राष्ट्रपति मुर्मू, CM आतिशी, राहुल गांधी सहित इन दिग्गजों ने डाला वोट; देखें तस्वीरें

एक अन्य श्रद्धालु आशुतोष ने बताया था कि हमने सुबह ही संगम स्नान कर लिया है। हमें जानकारी मिली है कि पीएम मोदी का आगमन होने वाला है। उनका बहुत ही महान व्यक्तित्व है, उन्हें नजदीक से देखने के लिए हम यहां पर रुके हुए हैं, वह बहुत बड़े राजनेता हैं। पिछले काफी दिनों से इच्छा थी कि उन्हें पास से देख लें। उनकी दिनचर्या बहुत अच्छी है, लोगों को यह फॉलो करना चाहिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। प्रयागराज (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited