Rain Alert: बिहार-UP में बारिश का बड़ा अलर्ट, इन राज्यों में ओलावृष्टि-बर्फबारी के आसार, जानिए आज मौसम का मिजाज
UP MP Bihar Rain Alert: बिहार समेत कई राज्यों में बादलों ने डेरा डाल रखा है। मौसम विभाग ने कहीं बूंदाबांदी तो कहीं ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। आइये जानते हैं किन राज्यों में ज्यादा बारिश के आसार हैं।
बिहार में बारिश
UP MP Bihar Rain Alert: उत्तर प्रदेश, बिहार समेत कई राज्यों में पिछले कई दिनों से मौसम में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है। मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, बिहार, मध्य प्रदेश और राजस्थान में आज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा पूर्वोत्तर के कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है। वहीं, दक्षिण भारत के कई शहरों में भी बादल बरस सकते हैं। साथ ही उत्तराखंड के 7 जिलों में आज से बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई गई है। आइये जानते हैं कौन से राज्य मौसम की मार सबसे ज्यादा झेलने जा रहे हैं।
सूर्य खेल रहा लुका छिपी का खेल
यूपी में सोमवार की सुबह से कभी धूप तो कभी आसमान में बादल मंडरा रहे हैं। मौसम वैज्ञानिकों ने 26 से 27 फरवरी को यूपी की राजधानी लखनऊ समेत विभिन्न जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की आशंका जताई है। वहीं, बिहार के जमुई जिले के चकाई, झाझा, सोनो, सिकंदरा, लक्ष्मीपुर, नवादा जिले के रजौली और नवादा में, बांका जिला के बौसी, चांदन, धौरैया और कटोरिया में हल्की बारिश दर्ज की गई है। 27 फरवरी को राजधानी पटना सहित 14 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। 25 फरवरी को बिहार का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 29.3 दर्ज किया गया। वहीं, मधुबनी में सबसे कम न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री रहा। इसके अधिकांश जिलों में रात्रि का तापमान 12 से 16 डिग्री सेल्सियसके बीच रिकॉर्ड हुआ।
दिल्ली-NCR में बारिश के लिए रहें तैयार, AQI का बिगड़ा हाल, जानें आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
इन राज्यों में अलर्ट
मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर भारत के यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश , दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में 27 फरवरी के बीच बारिश हो सकती है। अरुणाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का पुर्वानुमान है। इसके अलावा असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। इसके अतिरिक्त तेलंगाना, दक्षिण छत्तीसगढ़ भी बारिश से भीग सकता है।
यहां हो सकती है ओलावृष्टि
स्काईमेट वेदर के मुताबिक, 26 फरवरी को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश और बिजली गिर सकती है, इसके अलावा ओलावृष्टि भी हो सकती है। वहीं, यूपी, पश्चिमी बिहार के कुछ हिस्सों में बारिश के साथ ओलावृष्टि का अनुमान है। ऐसे में अगर, बारिश के साथ ओले गिरते हैं तो किसानों को बढ़ा नुकसान होने वाला है।
उत्तराखंड में बर्फबारी के आसार
उत्तराखंड के 7 जिलों में आज से बारिश-बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को बारिश के आसार जताये हैं। खासकर, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के पूर्वानुमान के मुताबिक, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
Badaun News: पड़ोसी ही बना हैवान, चार साल की मासूम से दरिंदगी; पुलिस ने आरोपी को दबोचा
गाजियाबाद में नई टाउनशिप पर नए साल में शुरू होगा काम, DPR के लिए तीन कंपनियां आईं आगे
आज का मौसम, 11 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
MP: निमाड़ के संत सियाराम बाबा का 110 वर्ष की उम्र में निधन, अनुयायियों में शोक की लहर
इंतजार खत्म! शिमला में फिर लौटा Ice Skating का जमाना, सुबह-सुबह लगी लोगों की भीड़
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited