गेट न खोलने से गुस्साए यात्रियों ने स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पर बरसाए पत्थर, कुंभ जाने के लिए प्लेटफॉर्म पर जमा थी भारी भीड़, देखें Video

बिहार में जयनगर से नई दिल्ली जा रही स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन पर मधुबनी रेलवे स्टेशन पर यात्री की भीड़ ने पथराव किया। इन यात्रियों की भीड़ कुंभ में जाने के लिए स्टेशन पर जमा थी। लेकिन ट्रेन का गेट अंदर से बंद होने के कारण ये लोग ट्रेन में सवार नहीं हो पाए। जिससे गुस्साए यात्री ने ट्रेन पर हमला कर दिया।

बिहार में मधुबनी रेलवे स्टेशन पर स्वंतत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन पर यात्रियों की भीड़ ने पथराव किया। स्टेशन पर भारी भीड़ को देखकर कई यात्रियों ने ट्रेन की बोगियों का गेट नहीं खोला। ट्रेन पर न चढ़ पाने के कारण स्टेशन पर जमा यात्री आक्रोशित हो गए और पथराव करने लगे। जिस कारण ट्रेन की कई एसी बोगियों के शीशे टूट गए। हालांकि इस घटना में किसी जनहानि की कोई सूचना नही है।

कुंभ जाने वाले यात्रियों की भीड़ से भरा स्टेशन

यह घटना समस्तीपुर रेल मंडल के मधुबनी रेलवे स्टेशन की है। जहां पर जयनगर से नई दिल्ली जा रही स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पर पथराव की घटना हुई। यात्रियों ने बताया कि मधुबनी स्टेशन पर भारी संख्या में महाकुंभ जाने वाले यात्री जमा थे। स्टेशन पर भीड़ को देखकर ट्रेन में सवार यात्रियों ने अधिकतर बोगियों के गेट अंदर से बंद कर लिए। जिस कारण मधुबनी स्टेशन पर मौजूद यात्री ट्रेन पर नहीं चढ़ पाए। जिससे यात्री भड़क गए और प्लेटफॉर्म पर हंगामा करने लगे। तभी ट्रेन भी स्टेशन से खुल गई। जिससे यात्रियों में और गुस्सा फूट पड़ा और इन लोगों ने ट्रेन पर पथराव शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें - Ex CM Arvind Kejriwal: न बंगला न सैलरी! तो अरविंद केजरीवाल को कितनी मिलेगी पेंशन; दिल्ली में पूर्व सीएम के लिए क्या हैं प्रावधान

एक दर्जन से अधिक बोगी के शीशे टूटे

पथराव के कारण स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट एक्सप्रेस के लगभग एक दर्जन से अधिक एसी बोगी के शीशे टूट गए। इस दौरान गाड़ी में यात्रा कर रहे लोगों ने समस्तीपुर आरपीएफ को इसकी सूचना दी। उधर समस्तीपुर स्टेशन पर भी कुछ यात्री उपद्रव मचा रहे थे। जिन्हें जीआरपी ने हिरासत में लिया है। समस्तीपुर स्टेशन पर ट्रेन के शीशों को रिपेयर किया गया। जिस कारण 45 मिनट तक ट्रेन स्टेशन पर रुकी रही। जिसके बाद इसे मुजफ्फरपुर के लिए ट्रेन रवाना की गई।

ट्रेन में बच्चे डर कर चिल्लाने लगे

इस घटना के दौरान ट्रेन में सवार एक यात्री अमरनाथ झा ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ मधुबनी से दिल्ली के लिए यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पथराव के कारण ट्रेन में यात्रा कर रहे छोटे-छोटे बच्चे डर के मारे चिखने-चिल्लाने लगे। इस दौरान सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं था। वहीं अन्य यात्री मालती झा ने बताया कि यात्रियों की भीड़ देखते हुए रेलवे की तरफ से पूर्व से कोई तैयारी करके नहीं रखी गई। इसी की वजह से यात्रियों को सफर करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited