Ex CM Arvind Kejriwal: न बंगला न सैलरी! तो अरविंद केजरीवाल को कितनी मिलेगी पेंशन; दिल्ली में पूर्व सीएम के लिए क्या हैं प्रावधान
Ex CM Arvind Kejriwal: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की करारी हार के बाद पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को अब क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी? उन्हें बतौर पूर्व विधायक कितनी पेंशन मिलेगी और सिक्योरिटी के क्या इंतजाम होंगे? इन सभी सवालों के जवाब नीचे दिए गए हैं।

दिल्ली के पूर्व सीएम को कितनी पेंशन मिलेगी
Ex CM Arvind Kejriwal: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 48 सीटों पर जीत दर्ज की। वहीं, आम आदमी पार्टी महज 22 सीटों पर सिमट गई और कांग्रेस एक बार फिर अपना खाता खोलने में नाकाम रही। इस चुनाव में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया समेत पार्टी के कई दिग्गजों को भी हार का सामना करना पड़ा। उनकी पार्टी भी सत्ता से बाहर हो गई है। लिहाजा, अब अरविंद केजरीवाल दिल्ली के विधायक भी नहीं रहे। अब वे दिल्ली के पूर्व सीएम कहलाएंगे। अब उन्हें न तो सैलरी मिलेगी और न ही सरकारी बंगला! हालांकि, वह पूर्व सीएम की हैसियत से सरकारी आवास की मांग कर सकते हैं। उन्हें अब सिर्फ पेंशन और कुछ तय सुविधाओं का लाभ मिलेगा। तो आइये जानते हैं उन्हें कितनी पेंशन मिलेगी?
दिल्ली के सीएम की कितनी सैलरी
दिल्ली के मुख्यमंत्री को बतौर सैलरी 60 हजार रुपये प्रति माह और कुछ भत्ते दिए जाते हैं। इस तरह दिल्ली के सीएम को प्रत्येक माह कुल 1 लाख 25 हजार रुपये सैलरी मिलती है। इसके अतिरिक्त दूसरी सुविधाएं मिलती हैं। लेकिन, दिल्ली के पूर्व सीएम को पेंशन छोड़कर सैलरी देने का कोई प्रावधान नहीं है।
विधायक, पूर्व सीएम और पूर्व विधायक आदि की सैलरी में दो साल पहले बदलाव किए गए थे। ये बदलाव 14 फरवरी 2023 से लागू किए गए थे। एनबीटी के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, Delhiassembly.delhi.gov.in पर दिल्ली के मंत्री स्पीकर, विधायकों आदि को मिलने वाली सैलरी, भत्ते, पेंशन और दूसरी सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई। इसके मुताबिक, दिल्ली के पूर्व विधायकों को हर महीने 15 हजार रुपये पेंशन दी जाती है।
पूर्व सीएम केजरीवाल को कितनी पेंशन मिलेगी?
जानकारी के मुताबिक, अगर कोई विधायक एक बार से ज्यादा चुनाव जीतता है तो उसकी पेंशन में एक हजार रुपये प्रतिमाह का इजाफा किया जाता है। इसी मानक के आधार पर दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को भी पेंशन का भुगतान किया जाएगा। हालांकि, वो इस बार चुनाव हार चुके हैं, लिहाजा उनकी पेंशन में कोई बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। केजरीवाल को भी पूर्व विधायक के अनुसार ही पेंशन मिलेगी। इस पेंशन की राशि 15 हजार रुपये प्रति माह होगी।
केजरीवाल को क्या सुविधाएं मिलेंगी?
पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को एक पूर्व विधायक के तौर पर ही सुविधाएं दी जाएंगी। इसमें उन्हें और उनके परिवार को फ्री मेडिकल सुविधाएं भी मिलेंगी। वे सरकारी अस्पतालों के साथ कुछ प्राइवेट हॉस्पिटल में भी फ्री इलाज करवा सकेंगे। इसके अलावा उन्हें ट्रैवल अलाउंस भी दिया जाएगा। हालांकि, यह ट्रैवल अलाउंस सिर्फ आधिकारिक यात्राओं के लिए होता है। इसके अलावा उन्हें टेलीफोन खर्च, इंटरनेट अलाउंस भी मिलेगा। दिल्ली के पूर्व सीएम की सुरक्षा का नियमानुसार ख्याल रखा जाता है। हाई लेवल सिक्योरिटी और एक सरकारी वाहन दिया जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पुष्पेंद्र यादव गंगा-यमुना के दोआब में बसे फतेहपुर जनपद से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश में हुई। ...और देखें

UP: हाथरस में प्रोफेसर पर शोषण और अश्लील वीडियो बनाने के आरोप, पुलिस ने प्रयागराज से किया गिरफ्तार

बाबा रामदेव बचपन याद करते हुए गंगा में लगाई डुबकी, तैरते हुए पहुंचे हर की पौड़ी; देखें वीडियो

भ्रष्टाचार पर सीएम योगी का बड़ा एक्शन, डिफेंस एक्सपो जमीन घोटाले के आरोपी IAS अभिषेक प्रकाश को किया निलंबित

IGI एयरपोर्ट को लेकर आई बड़ी खबर, इस दिन से चालू होगा टर्मिनल 1, फ्लाइट्स भरेंगी उड़ान

Bihar: मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष के लिए हर महीने आते हैं 3100 आवेदन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited